जहां एक तरफ गदर 2 फिल्म को लेकर सनी देओल के घर पर गाजे बाजे बजने शुरू हो गए हैं, वही सनी देओल के घर एक और खुशखबरी आई है। वो खुशखबरी ये है कि सनी के बेटे करण देओल बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। Sources का कहना है कि, करण की शादी ठीक गदर 2 फिल्म के रिलीज होने से कुछ दिन पहले होगी ताकि सनी अपना सारा पर्सनल काम निपटा कर गदर 2 फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से busy हो सकें। कुछ दिन पहले जब शूटिंग के लिए सभी एक्टर्स टाइम पर पहुंचे थे लेकिन सनी लेट से पहुंचे थे, तो सनी ने उन्हें लेट से आने का कारण ये बताऐ था कि, वो अभी करण की शादी में थोड़ा busy है लेकिन बहुत जल्द वो फिल्म के लिए भी अपना टाइम निकाल लेंगे और जोरो शोरो से फिल्म के प्रमोशन में लग जाएंगे।
गदर 2 फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी को impress करने के लिए लव सिन्हा बिल्कुल तैयार है। जब लव से गदर 2 फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में उनके experience के बारे में पूछा गया था तो लव ने कहा था कि, उन्हें सच में सनी देओल और अमीषा पटेल जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करके अच्छा लगा था। रिपोर्टर्स ने लव से ये भी पूछा था कि क्यों उन्होंने इतनी देर कर दी बॉलीवुड में वापस आने के लिए ? लव ने जवाब देते हुए कहा था कि, “बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है जहां लोग उसी को बनाते बनाते हैं, जिसे ठीक से हिंदी तक नहीं बोलनी आती” और जो लाख कोशिश कर ले उसे बॉलीवुड के दरवाजे से ही वापस भेजा दिया जाता है। लव के इस ब्यान से ये तो साबित हो गया था कि, लव को बहुत मेहनत करनी पड़ी बॉलीवुड की दुनिया में आने के लिए।
आखिरकार गदर 2 फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। गदर 2 फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी लेकिन एक दो सीन ऐसे थे जिसे शूट करना बाकी था। तो कुछ दिन पहले गदर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सभी को बुलाया और जल्द से जल्द से बचीं हुई शूटिंग को पूरा किया। मेकर्स ने शूटिंग के खत्म होते ही मैं निकला वो गड़ी लेकर गाने पर बिना किसी स्टेप के डांस करने लग गए थे। कुछ दिन पहले ये डांस विडियो खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड करके ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया था कि, फाइनली गदर 2 फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। आज भी जब उस विडियो को देखा जाता है, तो साफ साफ ये नजर आ रहा है कि, मेकर्स को बहुत खुशी हैं कि फिल्म कि शूटिंग पूरी हो गई है ।
गदर फिल्म का क्रेज ऐसा है कि लोग अभी भी फिल्म को नहीं भूल पाए है। लेकिन जब से audience को ये बात पता चला था, खास कर मध्य प्रदेश के लोगों को कि उनके सहर में गदर 2 फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तो वहां के audience खुद को रोक नहीं पाए और शूटिंग देखने पहुंच गए थे लोकेशन पर। एक इंटरव्यू में गदर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया था कि, वो जब सुबह शूट करते थे तो वहां कि audience, क्रू मेंबर्स के पहुंचने से पहले ही सेट पर पहुंच जाते थे ताकि उन्हें शूटिंग देखने मिल सके। कई बार तो audience सुबह 4 बजे से सेट पर आ कर बैठ जाते हैं और पूरा वक्त वहीं रहते हैं। उन्हें देख कर यही लगता था कि वो सारे के सारे वहां पिकनिक बनाने आते थे, और जिस तरह से वो लोग एन्जॉय करते थे सेट पर मेकर्स को वो सब देखना अच्छा लगता था।
गदर 2 फिल्म की शूटिंग को मेकर्स वहीं करना चाहते थे, जहां गदर फिल्म की शूटिंग हुई थी। लेकिन वो जगह इतना बदल चूका था कि, मेकर्स को मजबूरण अपना लोकेशन चेंज करना पड़ा था। फाइनली मेकर्स ने लखनऊ को कन्फर्म किया कि, लेकिन सिर्फ दो सीन को शूट करने के लिए। गदर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया था कि, उन्होंने उस सीन को शूट करने में इतनी दिक्कतें आ रही थी कि, उन्हें 50 दिन लग गए थे सिर्फ दो सीन को शूट करने में। लेकिन जब शूटिंग पूरी हो गई थी, तो अनिल उस सीन को देख कर इतने खुश हुए थे कि, मानो जो उन्हें चाहिए था वो उन्हें मिल गया हो। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं गदर 2 फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit