दबंग फिल्म की शूटिंग के वक्त अगर सेट पर किसी की दोस्ती थी तो वो सोनू सूद और ओम पुरी जी की थी। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे क्योंकि वो पहले भी दो फिल्मों में एक साथ काम कर चुके थे युवा या सिंह इज किंग में , लेकिन मानो जैसे ये दोस्ती फिल्म दबंग में टूट गई थी। हुआ ये था कि, फिल्म की शूटिंग के दौरन ओम पुरी जी के साथ कई सारे सीन शूट किए गए थे लेकिन मेकर्स ने एडिटिंग के वक्त बहुत सारे सीन को हटा दिया था जब इसके बारे में ओम जी को पता चली थी तब उन्होंने सोनू से बात की ताकि उनके और भी सीन्स को फिल्म में ऐड किया जाए लेकिन मदद करने की जगह सोनू ने ये कह कर मन कर दिया था कि, वो सीन्स को लेकर मेकर्स को कुछ भी नहीं कह सकते। अब देखना ये है कि दबंग 4 फिल्म के मेकर्स हर कास्ट को importance देते है या नहीं।
महेश मांजरेकर को दबंग फिल्म में विलेन का रोल चाहिए था लेकिन उन्हें विलेन का रोल नहीं देकर मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को पिता जी का रोल ऑफर किया था जिसे ना करने की धमकी दे दी थी महेश जी ने। अपने एक इंटरव्यू में महेश जी ने बताया था कि, जब उन्हें दबंग फिल्म के मेकर्स की तरफ से कॉल आया था तो उन्हें लगा था कि मेकर्स उन्हें फिल्म में विलेन के रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान के ऑफिस जाकर उन्हें पता चला था कि महेश जी को सोनाक्षी सिन्हा के पिता जी का रोल प्ले करना था , तो महेश जी को इस बात का बुरा लग गया था। उन्होंने अरबाज से कहा भी था कि वो विलेन का रोल करना चाहते थे वरना वो फिल्म को छोड़ देंगे लेकिन सलमान खान के समझने पर महेश जी मान गए थे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन बनेगा दबंग 4 फिल्म का विलेन।
कुछ दिन पहले ही दबंग 4 फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई थी लेकिन सलमान को वह स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। जब सलमान से पूछा गया था कि, उन्हें स्क्रिप्ट क्यों पसंद नहीं आई थी तो सलमान ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो चाहते हैं कि दबंग 4 फिल्म में चुलबुल पांडे का किरदार थोड़ा अलग और नया नजर आए लेकिन तिग्मांशु की स्क्रिप्ट में ऐसा कुछ भी नहीं था और तो और जैसी कहानी सलमान को चाहिए थी दबंग 4 फिल्म के लिए, तो कहानी भी वैसी नहीं थी इसलिए उन्होंने तिग्मांशु की स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी थी। तिग्मांशु ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि, जब उन्हें सलमान कि पसंद और आइडिया के बारे में पता चला था तब उन्हें एहसास हुआ कि क्यों उनकी स्क्रिप्ट कमजोर पड़ गई थी, और अब तिग्मांशु नई स्क्रिप्ट के लिए सलमान की आइडिया पर काम करेंगे ताकि सलमान इस बार एक बार में ही स्क्रिप्ट को फाइनल कर दे करने के लिए।
Chandan Pandit