Brahmastra 2

 

 

ऐसे तो फिल्म की कहानियों को घुमा फिरा जार दिखाने में काफी एक्सपर्ट होते हैं फिल्म मेकर्स। लेकिन फिल्म ब्रह्मास्त्र की पार्ट 1 में मेकर्स ने कहानी को इतने complicated तरीके से दिखाया था कि, किसी को भी कुछ नहीं समझ आया था, जिसमें से एक था एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एंट्री लेना एक्टर रणबीर कपूर की लाइफ में। सुनने में तो ये आया है कि, ब्रह्मास्त्र 2 में आलिया और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कनेक्शन दिखाया जाएगा जिसमें आलिया के अतीत के बारे में दिखाया जाएगा । जिसमें ये भी दिखाया जाएगा कि दीपिका ने ही आलिया को भेजा था शिवा को protect करने के लिए वरना कौन शिवा की रक्षा करता। यहां तक कि ब्रह्मास्त्र की पार्ट 1 में जब रणबीर आलिया को दीपिका के बारे में बताता है तो लास्ट में आलिया कहती है कि वो सारी बातें जानती है और समझती भी है। तो ऐसा हो सकता है कि, दीपिका और आलिया में जरूर कोई important कनेक्शन होगा।

अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय आज जुनून के कैरेक्टर में नजर नहीं आती अगर उन्होंने आखिरी गेंद में छक्का नहीं लगाया होता तो। एक्टर शाहरुख खान के सामने तो अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है, तो मौनी कोन सी खेत की मूली है। लेकिन मौनी शाहरुख खान के सामने नहीं बल्कि अपनी क्रश एक्टर रणबीर कपूर के सामने कोई भी सीन अच्छे से नहीं परफॉर्म कर पा रही थी। जिसे देखकर डायरेक्टर अयान मुखर्जी काफी नाराज हुए थे। यहां तक कि उन्होंने मौनी को आखिरी मौका देते हुए कहा था कि, “अगर मौनी तुमने अच्छे से परफॉर्म नहीं किया तो हम बहुत जल्द तुम्हारी रिप्लेसमेंट ढूंढ लेंगे और शूटिंग पूरी करेंगे”। फिर क्या था इतना सुनते ही मौनी इमोशनल के साथ-साथ सीरियस भी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस किया था कि वाहा बैठे सभी लोग मौनी के लिए तालियां बजाने लगे थे। अब फिर से audience मौनी को ब्रह्मास्त्र 2 में देखने की जिद पकड़े हुए हैं।

जहां एक तरफ रणबीर को लेकर मौनी को डांट खाना पड़ा था तो वही रणबीर खुले आम फिल्म के अंदर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को ट्रिब्यूट देते हुए नजर आए थे वो भी अपनी प्रेजेंट गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ। हुआ ये था कि, जब रणबीर अनाथालय के बच्चों से मिलने गए थे तो आलिया को साथ लेकर गए थे। रणबीर ने सभी के साथ अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर परफॉर्म किया था और बाद में आलिया भी इस गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आई थी। जब इसके बारे में कैटरीना से पूछा गया था तो कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा था कि, उन्हें अभी तक ब्रह्मास्त्र नहीं देखा है,लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि रणबीर ने उस गाने पर अच्छे से परफॉर्म किया होगा और आलिया भी अच्छे से रणबीर का साथ देते हुए नजर आई होंगी। अब जो भी हो लेकिन audience तो फिल्हाल इस उम्मीद में बैठे हैं कि, फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू हो जाए।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Pathaan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, Dimple Kapadia,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pathaan

रॉबर्ट फिलिप हैनसेन (Robert Phillip Hanssen) एक American Federal Bureau Investigation (FBI) का एक Agent था, जिसने 1979 से 2001 तक United states के खिलाफ

Read More »
Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

1700vi sadi me Vampire Hysteria poore Europe me faila hua tha. Uss daur me Vampires ka naam sunte hi har koi dar jaata tha aur

Read More »

Gadar 2

अमेरिकी नागरिक युद्ध (1861-1865) और पुनर्निर्माण युग (1865-1877) के दौरान जॉर्जिया राज्य में होता है। एक विद्रोह की पूर्व संध्या ki kahaani है जिसमें जॉर्जिया

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​