Tere Naam 2

तेरे नाम फिल्म के बाद ऐसे बहुत से supporting actors हैं जिन्हें फिल्मी दुनिया में नाम कमाने का मौका मिला। उसमें से एक नाम है actor दर्शन कुमार। जी हां जिन्हें हमने‌ फिल्म दी कश्मीर फाइल्स में एक दमदार किरदार में देखा है। तो दर्शन भी तेरे नाम का हिस्सा थे। राधे यानी सलमान के जो तीन दोस्त होते हैं, उसमें से एक का किरदार दर्शन कुमार ने निभाया था। उनके किरदार का नाम था कनक शर्मा। पर यह फिल्म मिलना उनके लिए एक‌ best moment‌ था, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।

दरसल दर्शन दिल्ली में theatre आर्टिस्ट के तौर पर NK Sharma’s act group के साथ काम कर रहे थे। फिर उनके दोस्तों को ऑडिशन के बारे में पता चला। दर्शन वहां पर जाना नहीं चाहते थे, पर दोस्तों ने बहुत जबरदस्ती की और उन्हें वहा ले गए। वहां पर जाने के बाद दर्शन का ऑडिशन अच्छा गया। उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ, पर सतीश कौशिक को उनको ऑडिशन अच्छा लगा, जो इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे।

दर्शन का पहला सीन हैदराबाद में शूट होने वाला था। उस सीन में राधे आकर उन्हें कुछ गुंडों से बचाते हैं और फिर वहा मारधाड़ होती है। वो राधे के अच्छे दोस्त बनते हैं। यह सीन करते वक्त एक एक्टर के तौर पर दर्शन को कोई तकलीफ या दिक्कत नहीं थी क्योंकि वह पहले से ही थिएटर में एक मजबूत पकड़ बना चुके थे। पर इतना होने के बावजूद भी एक सीन के दौरान सतीश कौशिक ने उन्हें डांटा था, तब दर्शन को यह डर लगा कि कहीं उन्हें फिल्म से निकाल ना दिया जाए, पर 3 से 4 retakes लेने के बाद वह सीन ठीक-ठाक हो पाया।

पर सीन में सलमान खान के साथ काम करना उनके लिए बहुत ही ज्यादा टेंशन भरी बात थी क्योंकि वह सलमान खान के फैन तो थे ही, पर उनके साथ interact करना मुश्किल हो रहा था।

जब दर्शन को अपनी फिल्म NH10 के लिए IIFA में नॉमिनेशन मिला था, तब Spain में उनकी सलमान खान के साथ मुलाकात हुई और सलमान ‌ने दर्शन को पहचान भी लिया, जो उनके लिए बेहद हैरानी की बात थी।

अब हम आते हैं सलमान खान के खतरनाक अवतार की ओर। दरअसल तेरे नाम फिल्म में एक सीन है जहां पर सलमान रेलवे पटरी से गुजर रहे होते हैं। उस वक्त वह सीन में इतने डूब गए थे कि ट्रेन पीछे से आने तक उन्हें होश नहीं था। जैसे ही ट्रेन वहां पर आ रही थी, crew members घबरा गए और उसमें से एक ने जाकर सलमान को धक्का दे दिया और उनकी जान बच गई।

वैसे रेलवे स्टेशन का सीन नाशिक के Devlali (देवलाली) रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था, जो महाराष्ट्र में है। फिल्म में आप देख सकते हैं कि एक सीन है जहां पर एक सीधी-साद, थोड़ी सी सरफिरी लड़की का मजाक उड़ाया जाता है और कुछ लड़के उसे परेशान करते हैं, उसके कपड़ों को लेकर छेड़छाड़ करते हैं। तब राधे आकर उस लड़की को बचाता है और उन लड़कों की धुलाई करता है। वो सीन यहीं पर शूट किया गया था। वैसे इस रेलवे स्टेशन से जुड़ी और भी बातें हम अगले वीडियो में जरूर discuss करेंगे।

तो खबरों का यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा, और अब हमारी मुलाकात अगले blog में होगी, तब‌ तक‌ आप बने रहिए हमारे चैनल Bollygrad Studioz के साथ।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Jawan

Jawan

अगर आज भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में किसी एक्टर और एक्ट्रेस की दोस्ती का मिशाल दिया जाता है तो वो एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस

Read More »
pawan putra bhaijaan

Pawan Putra Bhaijaan

बजरंगी भाईजान फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज हुई थी जिसे काफी प्यार मिला था। Pakistani censor board chief Fakhr-e-Alam ने इस फिल्म को थम्सअप दिया।

Read More »

Sooryavanshi 2

आईपीएस संजुक्ता पराशर (IPS Sanjukta Parashar) असम के जंगलों में एके-47 लेकर घूमती हैं. उन्होंने कई उग्रवादियों का एनकाउंटर किया और कई को गिरफ्तार भी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​