Mr India 2
Mr India तो हम सब ने ही देखी थी बचपन में हमने देखा कि कैसे Anil Kapoor एक उम्दा technology वाली घड़ी के जरिए गायब होने की शक्ति रखते हैं पर क्या आपने सोचा है कि ऐसी सुपरपावर्स असल जिंदगी में भी इंसिस्ट करती है क्या?
Time travel एक ऐसा कौन सा ऐप है जिस पर काफी लंबे समय से साइंटिस्ट काम करने की कोशिश कर रहे हैं। कई मूवीस में स्कूल सेंट्रल थीम रखकर भी प्रेजेंट किया जाता है। परी कॉन्सेप्ट सच है यह कहानी सिद्ध करती है यह हमारी आज की कहानी से तो करती है।
साल 1995 की बात है America में एक TV repair करने वाला मकान एक अपनी आंखें आखरी सांसे ले रहा था पूरे कमरे में मानव सी की सांसों की आवाज गूंज रही थी और उसके आसपास पास बैठा उसका 10 साल का बेटा बहुत डरा हुआ था अंशु की आवाज हर सेकंड के साथ धीमी होती जा रही थी और फिर रूम में सन्नाटा छा जाता है। यह एक ओर पिता ने सांस लेना बंद कर दिया और दूसरी ओर बच्चे ने रोना शुरू कर दिया। इस बच्चे के लिए उसके पिता ही उसकी पूरी दुनिया थे। मानो सिर्फ दस साल की उम्र में उसकी जिंदगी उससे छिन गई हो। पर वह करता भी क्या। इस हादसे को भुला देना इस उसके पास बचा एक मात्र चारा था।
उसने पढ़ना लिखा जारी रखा। किताब को ही अपनी दुनिया बना ली। और इसमें से एक किताब ने उसे फिर से अपने पिता से मिलने की आशा जगा दी। उसके हाथ लगी एक Science Fiction novel: the time traveller। इसके बाद मानो उसका जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल गया। उसने इस किताब को सच करने की ठानी। और इस किताब जैसे मशीन बनाकर अपने पिता को दुबारा मिलने के सपने देखने लगा। पर इन सपनों को हकीकत मैं कैसे तब्दील करता?
जब वो इन प्रश्नों का उत्तर ढूंढ रहा था tah उसके सामने Albert Einstein के theory of relativity nazar आई। और इसके बाद वो जुट गया दुनिया का सबसे पहले time machine बनने में।
इसे देखकर मानो poori scientific community हिल चुकी थी। सबकी जुबान पर एक ही शब्द था Astrophysist Ronald Mallet।
उनके दिमाग मे relativity का concept clear था। जितनी ज्यादा gravity उतना ज्यादा space fabric मे curvature। और जितना ज्यादा curvature होगा उतना ज्यादा टाइम slow होगा। पर अगर इस fabric में curve नहीं एक पूरा twist पैदा हो जाए तो वो kabhi भी past से future और future से past मे jump कर सकेंगे। इस concept को उन्होंने laser से try किया और एक ring बना दी। और उनका कहना ये था कि ये रिंग space time fabric को twist करती है। अब इस concept को कोई भी scientist manne को त्यार नहीं था। उसके मुताबिक ये सिर्फ एक laser का prototype था। इसको वाकई में space travel के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। इस concept से वह past मे तो चले जायेंगे पर वापस future मे कैसे आयेंगे?
इसके बाद ये कहानी यही रुक गई। इस बारे में चर्चा कम होने लगी। पर उसके बाद सीधा २००० मे हुई। दरअसल जब time travel institute की website पर जब लोग आपस मे इसके बारे mi बात कर रह थे तब उनके पास एक message आया। ये message एक american soldier Jhon Titor का था जिसे 2036 मे governmnetal time travel mission मे भेजा गया था। उसका mission tha 2036 मे हुए computer glitch का solution निकालना। इस glitch को ठीक करने के लिए उसे 1957 में हुए IBM 1500model लेके आना था। चुकी एकलौता ऐसा कंप्यूटर था जिसमें programing की शुरुआत हुई थी और उसने 1957 से यह कंप्यूटर तो उठा लिया था पर वह घर वापस जाने के समय सन 2000 में अटक गया IBM 1500 एकलौता ऐसा computer था जिसमें programming की शुरुआत हुई थी और उसने 1957 से यह computer तो उठा लिया था पर वह घर वापस जाने के समय सन 2000 में अटक गया था उसका रुकने का कारण है ताकि ताकि वह अपने परिवार की तस्वीरें उस साल से लेकर जा सके। इसके बाद जान गायब हो गया पर जाते-जाते में time travel कैसे करें इसका जवाब छोड़ दिया उसका जवाब था the Hisenberg effect.. Heisenberg german physist थे जो Hitler वह scientist है जिनमें Atom bomb बनाने में मदद की थी theory के मुताबिक उनकी स्टोरी के मुताबिक space में होने वाली हर छोटी-मोटी गड़बड़ अपने आपको खुद ही सुधार लेती है इसका मतलब यह था कि अगर हम पास थे future में जाकर कुछ करते भी हैं तो वह अपने आप ही ठीक हो जाएगा। इस घटना के होने के कई साल बाद scientist का मानना यह है कि Robert Mallet ने अपने जीवन के आखिरी दिनों में सचमुच में एक time machine बना ली थी जिसके चलते वह फ्यूचर में जा चुके हैं और वहां की technology की मदद से और time machine बना रहे हैं जिसकी वजह से jhon को पास्ट में आने का मौका मिला।
ऐसी ही technology और Superpowers से भरी होने वाली है Mr India २
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
apoorva।