राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह चल रहा था राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक-एक कर उन सभी शूरवीरों के नाम सम्मानित कर रहे थे जो देश के लिए शहीद हुए । इस समारोह के दौरान speaker से announcement की आवाज आई Major Anuj Sood ,21 battalion ,राष्ट्रीय rifles ,मरणोपरांत।
यह सुनकर Major Anuj Sood की wife Akriti sood राष्ट्रपति की ओर बढ़ी। राष्ट्रपति ने उनके पति की बहादुरी और वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा। लेकिन यह कहानी यहां से शुरू नहीं होती है ।
यह कहानी शुरू होती है 17 November 1989 से। Major Anuj sood का जन्म 17 नवंबर 1989 karnataka मे हुआ। उनके पिताजी का नाम चंद्रकांत सूद है। चंद्रकांत सूर्य फौज में रहकर सालों तक पहुंच की सेवा की। बचपन से ही अनुज भी बड़ा होकर फौज में जाना चाहता था। अनुज को जहां भी लिखने का मौका मिलता वह लिखते की वह फौजी बनना चाहते हैं ।
अनुज बचपन से ही तेज समझदार और मेहनती छात्र थे। दोस्त बताते हैं कि अगर अनुज किसी काम को करने की ठान ले तब जब तक काम को नहीं कर लेता तब तक चैन से नहीं बैठता था। उन्होंने IIT exam भी crack किया पर वह इंजीनियर नहीं बनना चाहते थे उन्हें फौज में जाने का जुनून था । ।
वह Indian Army में भर्ती होने के लिए तैयारी करने लगे । कड़ी मेहनत और कड़े परिश्रम के बाद 2008 में भर्ती हो गए। अनुज Indian Army
में रहकर कई missions मे हिस्सा लिया। अनुज की कार्यकुशलता को देखते हुए उनके seniors ने उनका चयन ATC के रूप में किया।
साल 2016 में अनुज और आकृति की मुलाकात कुछ दोस्तों की वजह से हुई थी। एक party के दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।
बातचीत के दौरान ही अनुज को आकृति से प्यार हो गया। फिर सितंबर 2017 में दोनों की शादी हो गई। इसके बाद जब Major Anuj Sood दोबारा अपने काम पर गए तो कुछ समय बाद ही उन्हें उनकी मेहनत और लग्न की वजह से इक्कीस बटालियन का Company Commander बनाया गया ।
2020 में अनुज की posting जम्मू कश्मीर में हुई । जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में आतंकवादियों की धरपकड़ जारी थी। March के महीने में उन्हें छुट्टी मिल गई लेकिन देश में corona की वजह से lockdown लग गया जिस कारण anuj घर ना जा सके । तो घर आने के लिए may में छुट्टी मिली । आते-आते कश्मीर की हालत काफी खराब हो गए ।
कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां बहुत बड़ा।
2 मई 2020 को Indian Army को यह input मिला कि एक इलाके मे कुछ आतंकवादी छिपे हैं और उन्होंने कुछ लोगों को बंदी बनाया है। यह जानकारी मिलने के बाद एक ही सभी राष्ट्रीय राइफल, CRPF ,और जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी करने के बाद उन्हें पता चला कि घर में आतंकवादियों ने दो आम नागरिकों को बंदी बना लिया। मेजर anuj की पूरी team लगातार आगे बढ़ने लगी। जैसे ही आतंकवादियों को यह एहसास हुआ कि Indian Army उनकी ओर बढ़ रही है उन्होंने अंधाधुंध firing की। घर में दाखिल हुए जहां आतंकवादी छिपे हुए थे । अनुज ने अपनी चिंता ना करते हुए आतंकवादियों पर गोलियां बरसा दी। दूसरी और कर्नल आशुतोष शर्मा ने भी anuj पूरा साथ दिया।
इस मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा और anuj को भी कई गोलियां लगी। उन्होंने दो आतंकवादियों को मार गिराया । इसमें सेना के मेजर अनुज सूद और उनके साथ ही कर्नल आशुतोष शर्मा के साथ 3 सिपाही और शहीद हुए आम नागरिकों को आतंकवादियों से सही सलामत बचा लिया गया।
ऐसे ही वीर जवान की कहानी होने वाली है shahrukh khan starrer Jawan
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
apoorva