Apne 2

अपने मूवी को कोई भी भूल नहीं कहता है ये उन मूवीज में से है जिससे हम पुरी फैमिली के साथ आराम से देख सकते हैं, अगर लोगो की माने तो इस फिल्म ने कई घर के बिगडे हालात को संवारा है और एक दूसरे की अहमियत को भी समझाया है कि घर का हर एक सदस्य कितना जरूरी होता है एक मकान को घर बनाने के लिए। जब अपने मूवी बन रही थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये मूवी सुपरहिट होगी और लोगो के दिलों में ऐसा छाप छोड़ी। सही में इस मूवी ने हर परिवार को जोड़ें रखने का मतलब बताया भी है और दिखाया भी है। अब जाहिर सी बात है कि अगर फिल्म की पहेली पार्ट इतनी धमाकेदार है तो दर्शक इसके सेकेंड पार्ट के इंतजार में रहते हैं ताकि उन्हें वैसा ही कोई मास्टरपीस और एक बार फिर से देखने को मिले। जब भी एक्टर्स से पूछता जाता है कि आपने 2 कब आ रही है बड़े परदे पर और तो उनका पहले तो ये जवाब होता था कि आप डायरेक्टर से पूछो लेकिन अब पूछने पर ये बताते हैं कि बस शूटिंग स्टार्ट होने वाली है।बॉलीवुड का सिनेमा लगातार रीमेक और दूसरी भाषाओं की फिल्मों की नकल के चक्कर में ऐसा फंसा है जिसके वजह से अब उसके एक्टरों को रीजनल फिल्मों में काम ढूंढना पड़ रहा है. पूरी तरह से हीरो पर निर्भर हो जाने वाले बॉलीवुड में निर्देशक और लेखक दोयम दर्जे पर चले गए और यही कारण है कि अच्छी हिंदी फिल्मों का अकाल पड़ गया है. बॉलीवुड में पैसे वाले प्रोडक्शन हाउसों और सितारों ने निर्देशकों और लेखकों पर धन खर्च नहीं किया. नतीजा यह है कि बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्मों के सीक्वल लिखवाने में उन्हें बरसों बरस लग जाते हैं. 15 साल पहले आई देओल परिवार की फिल्म अपने इसी बात का नमूना है. फिल्म में पिता धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे, सनी तथा बॉबी लीड रोल में थे. लेकिन आज तक इसका सीक्वल नहीं आया. इसकी वजह अब बॉबी देओल ने बताई है.

तेलुगु फिल्म हरि हर वीरमल्लू से साउथ में डेब्यू की तैयारी कर रहे बॉबी ने बताया है कि अपने 2 की स्क्रिप्ट सालों-साल से लिखी जा रही है, लेकिन आज तक फाइनल नहीं हो सकी. बॉबी से पूछा गया था कि वह अपने पिता के साथ अगली फिल्म में कब दिखाई देंगे. इसके जवाब में बॉबी ने कहा कि मैं पापा के साथ अपने 2 करना चाहता हूं. लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हो पा रही है. असल में यह कई साल से लिखी जा रही है और हर नया ड्राफ्ट या अपने 2 की हर नई कहानी में ऐसा कुछ नहीं दिखता कि उसे फिल्म के रूप में शूट किया जाए. बॉबी ने साफ कहा कि हम इस फिल्म को तब तक शूटिंग के लेवल तक नहीं ले जाएंगे, जब तक सही स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती. उल्लेखनीय है कि बीते कई वर्षों में रह-रह कर खबरें आती रही हैं कि अपने 2 की शूटिंग शुरू होने वाली है, और कही ना कहीं ये फिल्म काफी लोगो को प्रेरित करती है और साथ ही साथ एक नैतिक मूल्य दे जाती है जिससे लोगो को कोई चीज सिखने को मिलती है।

अपने मूवी सिर्फ मूवी नहीं थी का संघर्ष कर रहे एक्टर्स की दुबती नाव को बचाने का भी काम किया था आपने मूवी ने। जब बॉबी देओल का इंटरव्यू लिया जा रहा था तो बातचीत में बॉबी ने स्क्रिप्ट को लेकर एक और महत्वपूर्ण बात कही कि कोई भी प्रोजेक्ट स्क्रिप्ट के लेवल पर ही फेल होता है और ऐसे में एक सही स्क्रिप्ट की तलाश वाकई सबसे महत्वपूर्ण होती है. उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड इस समय अच्छे कहानीकारों और स्क्रिप्ट राइटरों का ही संकट झेल रहा है. बॉबी देओल का करियर भी हाल के वर्षों तक पटरी पर लौटा और वह तब कमबैक कर सके, जब उन्हें क्लास ऑफ 83 जैसी फिल्म तथा आश्रम जैसी वेब सीरीज मिली और जानने के लिए ये भी बोला है कि अगर उनके फिर से अपने 2 के लिए कास्ट किया गया तो ये जरूर करेंगे और जो कसार अपने में अगर कहीं रह गई थी तो उससे पूरा भी करेंगे। मेकर्स से जब कास्ट के बारे में पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि एक कास्ट निश्चित रूप से सनी के घर से होगा तो वही महिला के रोल के लिए वो कन्फ्यूज है कि कृति सनोन को ले या सारा अली खान को ताकी फिल्म का डेकोरम वैसा ही बना रहे और ये सीक्वल उनके दिल-ओ-दिमाग पर वही छाप छोड़े जो आपने ने किया था। तो ये कहानी हो शक्ति है आने वाली फिल्म अपने 2 की, आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।

 

 

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 2

Gadar 2

एक्टर कमाल राशिद खान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले फिर चाहे उन्हें जेल ही क्यों ना जाने पड़े। कुछ दिन पहले ही केआरके

Read More »
Kuch Kuch Hota Hai 2 Sara Ali Khan, Vijay Devarakonda, Janhvi kapoor

Kuch Kuch Hota Hai 2

जिस फिल्म के साथ करण जोहर ने डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया वह कुछ कुछ होता है फिल्म बहुत सारी बच्चों के लिए मशहूर

Read More »
Mr. India

Mr. India 2

मिस्टर इंडिया मूवी को audience आज तक नहीं भूल पाए हैं और ना ही कभी भूल पाएंगे। मूवी का हर एक सीन ऐसा था मानो

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​