Sholay 2

आए दिन खबरें आती है कि इस मूवी की सीक्वल आ रही है, या किस मूवी की सीक्वल आएगी, लेकिन जब ऑडियंस के लिए दूसरी फिल्म के बारे में सुनते है तो उनके दिमाग में एक और फिल्म का नाम आता है और वो है शोले 2 का, शोले मूवी थी ही ऐसी कि आज 48 साल बाद भी इसके चाहने वाले इसके इंतजार में है कि मूवी कब और क्या कहानी के साथ आएगी? मीडिया वाले हर दिन किसी ना किसी एक्टर से पूछते नजर आते हैं कि शोले 2 कब आएगी फिर वो चाहे अमिताभ बच्चन हो, धर्मेंद्र जी हो या मूवी के डायरेक्टर रमेश सिप्पी। जिन जिन से सवाल पूछा गया था उन सबने अपने तरीके से जवाब दे दिया था लेकिन दुसरो के कहने से थोड़ी कुछ होता है जब तक किसी भी फिल्म के मेकर्स उस कनफुशन को दूर ना कर‌ दे। सब जानते हैं कि अगर फिल्म से संबंधित कोई भी जानकारी निकलवानी हो तो उस फिल्म के अभिनेता या अभिनेत्री को नहीं बल्कि उसके डायरेक्ट से पूछनी चाहिए क्योंकि वही एक ऐसे है जो सही जानकारी देते हैं। बस अब किया था अब मीडिया वाले रमेश सिप्पी के इंतजार थे कि कब उनका इंटरव्यू हो और उनसे वो हर सवाल का जवाब मांगे जो शोले या शोले 2 से जुडी हो। जब रमेश सिप्पी से पूछा गया कि उनको कैसा लग रहा है शोले ने अपने 48 साल पूरी कर लिए हैं जिसपर पहले तो रमेश सिप्पी इमोशनल हो गए और उन्होंने उस फिल्म से जुडी एक बात कहीं और बात थी कि उस फिल्म को कोई भी करना नहीं चाहा था और जब वो मूवी करने के लिए तैयार हुए थे तो उनको बाकी डायरेक्टर्स से कितना कुछ सुनने को मिला था और फिर भी बहुत सारी मुश्किलों को पार करते हुए उन्होंने वो मूवी बनाई और जब मूवी रिलीज हुई तो पहले ही हफते में सारे के सारे कास्ट ने उम्मीद छोड़ दी थी कि फिल्म आचा परफॉर्म करेगी लेकिन रमेश सिप्पी ने कोई उम्मीद नहीं छोड़ी रमेश सिप्पी जानते थे कि उस मूवी में कितनी मेहनत लगी थी और किसी कि मेहनत बेकार नहीं गई क्योंकि एक हफ्ते बाद उस मूवी ने जो सक्सेस की सीधी पकड़ी वो सीधा लोगो के दिल तक पहुंच गई बाकी आज सारे लोग गवाह है कि शोले फिल्म कैसी थी।

जब मीडिया वालों ने शोले से संबंधित अपने सारे सवाल पूछ लिए तो अब बारी थी शोले 2, सब से पहले तो रमेश सिप्पी से ये पूछा गया था कि उनको मन नहीं करता है कि वो शोले की सीक्वल बनाएं क्योंकि इतने सालो बाद आज भी शोले मूवी का वही क्रेज है लोगो के अंदर जो उनके लिए एक बहुत बहुत बात है, जिस्पर रमेश सिप्पी ने बोला कि वो चाहते हैं कि शोले का सीक्वल वो लाये लेकिन जितना आसान बोलना और सोचना होता है उतनी आसनी से मूवी नहीं बनती है। तबी एक और सवाल उन से पूछा गया कि क्या शोले 2 आएगी या नहीं, तो रमेश सिप्पी ने कहा की फिल्म जरूर आएगी और उन्होंने उस पर काम करना भी शुरू कर दिया है वो चाहते हैं कि वो हर तरह से तैयार हो जाए हर चीज को लेकर कन्फर्म हो जाए उसके बाद वो बहुत जल्दी शूटिंग भी शुरू कर देंगे। मीडिया वाले ने ये भी पूछा था कि क्या हमें कहानी वही से देखने मिलेगी या कोई नई जिस्पर रमेश सिप्पी ने स्पष्ट रूप से बताया कि फिल्म हमें वही से देखने मिलेगी क्योंकि वो चाहता है कि जहां वो फिल्म खत्म हुआ था वही से शोले 2 की शूटिंग करें ताकि दर्शक आसानी से जुड़ सकें, कनेक्ट कर सके और बहुत सारी उनकी यादें होंगी उस मूवी से जुडी जो उनको अच्छा लगेगी। यहां तक उनको ये भी बताया की फिल्म दो दोस्तों के ऊपर ही घूमती नजर आएगी, जिसमें बेहिसाब उनकी दोस्ती के सीन होंगे, उनके जीवन में रोमांस की कहानी और सबसे महत्वपूर्ण क्लाइमेक्स सीन जो साफ तौर पर पहले वाले शोले के क्लाइमेक्स से पूरी तरह से अलग होगी और एक दम नई होगी जो दर्शकों को साफ तौर पर पसंद आएगी। मीडिया वालों ने सोचा की यही सही मौका है रमेश सिप्पी से वो हर सवाल का जवाब पुछने का जो शोले 2 से जुड़ा हो तो उन्हें इस मौके का अच्छे से फायदा उठाते हुए उन्होंने पूछा की सर कहानी किन पर आधारित होगी जिसे सुन कर रमेश सिप्पी तो पहले मुस्कुराए और बोले की स्टोरी लाइन अभी उनको खुद भी नहीं पता है और जब सब ने इतने साल तक इंतजार किया है तो कुछ वक्त और ही सही। उसके बाद कास्टिंग को लेकर रमेश सिप्पी से सवाल पूछे गए थे जिसपर रमेश ने घुमा फिरा के जवाब दिया था उन्होंने बोला कि वो ऐसे एक्टर्स या एक्ट्रेस को कास्ट करेंगे जिन्हें आडियंस देखना चाहते हैं और तो और उनकी आपस में बॉन्डिंग भी सही होनी चाहिए उन्होंने समझाने के लिए सलमान खान को जय और शारुख ख़ान को वीरू कह दिया था जिससे मीडिया को ये लगने लगा था कि रमेश सिप्पी ने इन डायरेक्ट ये बात मीडिया में बतायी थी कि वो‌ सलमान खान और शाहरूख खान को शोले 2 में ले रहे है। अगर ऐसा होता है और सच में मेकर्स सलमान खान और शारुख खान को कास्ट करते हैं तो कई हद तक मूवी के ब्लॉकबस्टर होने के चांस काफी ज्यादा हैं क्योंकि इन दोनों को एक साथ आखिरी बार करण अर्जुन मूवी में देखा गया था और अगर अभी शोले 2 के लिए इन दोनों को कास्ट किया जाता है तो आडियंस को इससे अच्छा गिफ्ट कोई और दूसरा नहीं मिल सकता है रमेश सिप्पी के तरफ से। और कहीं ना कहीं सलमान खान और शारुख खान बहुत अच्छे से इस रोल को निभाएंगे क्योंकि इन दोनों की जैसी बॉन्डिंग है वो ऑडियंस को काफी पसंद है और इसका मेकर्स को मूवी को एक उंचाई तक ले जाने में काफी फैदा भी होगा। उस्सी बिच रमेश सिप्पी से ये भी सवाल पूछा गया कि वो हीरोइन के लिए किन्हे कास्ट करना चाहेंगे जिसपर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा बस उन्होंने एक ही बात कही थी कि वो उसी को हीरोइन कास्ट करेंगे जिसे आडियंस देखना चाहेंगे जैसे कि कैटरीना कैफ या सोनाक्षी सिन्हा जैसी हीरोइन को. उसके बाद आगे कुछ सवाल मीडिया वाले रमेश सिप्पी से पूछे उस से पहले ही वो वहां से चले गए और जाते जाते उन्होंने सिर्फ एक ही चीज कहा कि बहुत जल्दी सबको शोले 2 से जुड़ी एक अच्छी अनाउंसमेंट सुनने के लिए मिलेगा तब तक आप सब एक्साइटेड रहिए। अब जब रमेश सिप्पी ने इतना कुछ कहा था तो सबके मन में बस यही बातें चल रही थी कि क्या सच में रमेश सिप्पी सलमान खान और शारुख को कास्ट करेंगे?

उसके बाद एक ऐसी फोटो वायरल हुई थी जिसने सभी के शक को क्लियर कर दिया था और वो फोटो था सलमान खान और शारुख खान का जिस्मे वो दोनो शोले मूवी के वही विंटेज बाइक में बैठे पोज़ दे रहे जिस बाइक पर बैठ कर जय और वीरू ने शोले फिल्म की थी। उसके बाद तो मानो जैसे सारे लोग सलमान खान और शारुख खान के पीछे पड़ गए हो वो जहां मिलते मिडिया वाले वही उनसे पूछने लगते कि क्या सच में सलमान खान और शारुख खान शोले 2 फिल्म कर रहे है और अगर कर रहे हैं तो कह तक वो फिल्म बन चुकी है और हमें कब तक देखने मिलेगी। अगर सच में ऐसा होता है और अगर मेकर्स इन दोनों को कास्ट करेंगे , एक नई और मजबूत कहानी के साथ तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। लेकिन इस बात को सलमान खान ने ज्यादा दिन नहीं चलने दिया और उन्होंने अपने एक पोस्ट से क्लियर कर दिया था कि शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के टीवी शो पर आए थे और उस एपिसोड को यादगार और खास बनाने के लिए मेकर्स ने उनसे शोले फिल्म का सीन शूट करवाया था बाकी ना तो वो और न ही शारुख खान शोले फिल्म कर रहे हैं। लेकिन जब इस चिज़ के बारे में रमेश सिप्पी से पूछा गया तो उन्होंने भी यही बात कही कि अभी तक कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है और वो बहुत जल्दी कास्टिंग फाइनल करके अपनी शूटिंग भी शुरू कर देंगे। तो ऐसी मिलती जुलती कहानी हो सकती है आने वाली मूवी शोले 2 की जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है, आप कितने एक्साइटेड हो मूवी के लिए और आपको ये स्टोरी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए रखें और हमेशा मुस्कुराते रहिए ।

 

 

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun 2

Punarjanam ke upar aaj tak bahut saare research huye hai lekin koi bhi final nateje tak nhi pahucha hai aur iss par kai baar charche

Read More »
Gadar 2: The Katha Continues is an upcoming Indian Hindi-language romantic period action drama film directed by Anil Sharma. It is a direct sequel to the 2001 film, Gadar.

Gadar 2

Dr. Bhalla ने सुनी partition की stories?   The 1947 Partition Archive, एक non profit oral history organisation है, जो कि Berkeley, California में है

Read More »
Mr. India 2

Mr India 2

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया को रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं। 25 मई, 1987 को रिलीज इस फिल्म की ने

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​