Krrish 4

2006 में रिलीज हुई फिल्म Krrish और उसके आगे की सीरीज ने इंडियन सिनेमा में history बना ली। अगर सुपरपावर और सुपर हीरो की बात करें तो बच्चे चिल्लाने लगते हैं,”हां, वह तो हमारा Krrish है, हमारा सुपरहिरो”। पर Krrish का सुपर पावर सिर्फ पर्दे पर ही होता है और real‌ में तो हम सभी आम इंसान हैं।

दरअसल हुआ यह था कि, फिल्म की शूटिंग के दौरान सिंगापुर में 30 फीट के टॉवर क्लॉक को जबरदस्त एक्शन शॉट के लिए चुना गया। पर वही पर छलांग लगाते हुए केबल टूट गई और Hrithik की हालत खराब हो गई‌, उनका मेजर एक्सीडेंट हो सकता था, पर जैसे कि स्टंट डायरेक्टर्स ने पहले से ही उनकी सेफ्टी का इंतजाम किया था, जिसकी वजह से वह बच गए। मतलब पर्दे पर दिखने वाला सुपरपावर फुल अवतार इन स्टंट कोरियोग्राफर्स की वजह से होता है और इसलिए तो वो बच्चों को attract करता है।

अब सिंगापुर की बात हो ही रही है तो उससे जुड़ी और एक बात बताते हैं। Krrish ऐसी पहली हिंदी फिल्म है जिसे Singapore Tourism Board’s Film-in-Singapore subsidy scheme के under शूट किया गया और 60% से भी ज्यादा की शूटिंग यहां पर की गई।

यहां सब सितंबर से नवंबर 2005 तक फिल्म की शूटिंग की गई और फिल्म की शूटिंग के लिए Singapore zoo, the gateway building और सिंगापुर नेशनल लाइब्रेरी जैसी जगहों को चुना गया।

इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के लिए 250-foot high industrial cranes इस्तेमाल किए गए। वैसे‌ जहा रितिक रोशन हो, वहां पर भीड़ ना हो ऐसा तो नहीं हो सकता। इतनी भीड़ होती है कि, आप उस में खो जाएंगे। इसलिए फिल्म की शूटिंग के दौरान सिंगापुर पुलिस बड़ी मुश्किल से भीड़ को कंट्रोल कर रही थी और इस फिल्म की वजह से सिंगापुर में कई इंडियन्स और घूमने आए हुए बाकी टूरिस्ट के कारण सिंगापुर चमक रहा था।

यह सब कुछ greek god कहलाए जाने वाले रितिक की झलक देखने के लिए था। पर इसी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा रितिक ने शेयर किया। एक बार रितिक ग्रीस में पहुंचे, तब किसी ने भी उन्हें नही पहचाना और ना ही नोटिस किया, जिसकी वजह से उन्हें लगा कि,” सब लोग मुझे झूठ कहते हैं कि मैं ग्रीक गॉड हूं, यहा तो कोई पहचान ही नहीं रहा”।

खैर, अब आपने देखा होगा कि Krrish में रितिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थी, जो अब बॉलीवुड की तरफ देख‌ नही रही, तो वह इस फिल्म की first choice नहीं थी। इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को अप्रोच किया गया था और उनके साथ साथ अमृता राव को भी। पर राकेश रोशन जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं उन्होंने priyanka की फिल्म ऐतराज़ देखी थी। उन्हें priyanka का परफॉर्मेंस अच्छा लगा था, इसलिए उन्होंने priyanka को यह ऑफर दिया।

तो यह ‌थी Krrish‌ से जुड़ी ‌बाते। पर अब इंतजार है Krrish 4 का, जिसे लेकर रितिक या राकेश रोशन ने कोई खास जानकारी रिवील नहीं की है, लगता है बहुत बड़ा सरप्राइस है।

Bye!

 

 

Trupti

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Brahmastra 2

Brahmastra 2

एक successful एक्टर बनने के बाद अब एक्टर शाहरुख खान के जीवन में परिवार और दोस्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं है और इस बात

Read More »

Tiger 3

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के  craze को आप मेजर नहीं कर सकते। जैसे कहते हैं ना, प्यार और पागलपन की कोई हद नहीं

Read More »

Maidaan

क्यों अजय देवगन की फिल्म मैदान को अप्रैल में रिलीज करना सही नहीं है? क्यों मैदान का बजट वसूल होना उतना आसान नहीं है? अब

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected