संजय दत्त का करियर पूरा होने तक ऑडियंस जिस फिल्म के साथ संजय को हमेशा याद करेगी वह है, खलनायक। देखा जाए तो नायक और खलनायक का एक perfect combination था संजय का किरदार। अब इतनी सुपरहिट फिल्म का सीक्वेल आना तो बनता है क्योंकि मार्केट में आजकल सीक्वल का ही ट्रेंड चल रहा है। तो क्या इसमें अनिल कपूर को जगह मिल सकती है? अब आप कहेंगे कि संजय और सीक्वेल की बात हो रही है और बीच में अनिल कहां से टपक पड़े? दरअसल खलनायक के लिए अनिल ने डायरेक्टर सुभाष घई से यह रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें फिल्म में बल्लू का रोल मिले। अब बल्लू यानी कि संजय दत्त का नेगेटिव किरदार। पर सुभाष नहीं माने और उन्होंने कहा,”मैं पहले से ही संजय को इस रोल के लिए फाइनल कर चुका हूं”। तब अनिल की ख्वाइश अधूरी रह गई। अब उस वक्त तो सुभाष घई ने अपना वादा निभाया, पर सीक्वल में जगह देकर वो अनिल का सपना पूरा कर सकते है। पर यहा भी नेगेटिव किरदार नहीं मिलेगा। वैसे आमिर खान को जैकी श्रॉफ का रोल ऑफर किया गया था। जैकी खलनायक में एक पुलिस ऑफिसर बने थे, पर आमिर ने इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें नेगेटिव रोल करना था। अब अगर संजय फाइनल हो चुके हैं, तो आमिर को मौका कैसे मिल सकता है। फिर वो उस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए। मतलब सबकी नजर उस खलनायक रोल पर थी। पर संजय के अलावा किसी और को उस रोल में imagine करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। खलनायक के rights सिर्फ और सिर्फ संजय के पास ही रहेंगे।
वैसे सीक्वल के लिए सोशल मीडिया से casting करना भी आजकल शुरू है, फिर चाहे वह टीवी सीरियल के लिए हो या किसी फिल्म के लिए। हमारी एकता कपूर ऐसा ही करती है। तो क्या सीक्वेल के लिए भी सोशल मीडिया से casting होगी? इसका जवाब है, नहीं। क्योंकि खुद सुभाष घई ने कहां है कि, 90s के दौर में सोशल मीडिया था ही नहीं, तो casting के लिए platform ही नहीं था। पर आज यह ऑप्शन है, पर फिर भी मैं casting के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करूंगा। क्योंकि इंसान सोशल मीडिया पर अलग होता है और उसकी रियल पर्सनालिटी अलग होती हैं। सोशल मीडिया का प्रोफाइल देख कर किसी को कास्ट करना सही नहीं है”। मतलब social media casting सुभाष की डिक्शनरी में नहीं है। वह तो बॉलीवुड में अपने हीरो को ढूंढ लेंगे, जो संजय के अपोजिट नजर आएगा।
खैर आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि सुभाष घई पहले अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, जिसका नाम था देवा, पर किसी कारण वह फिल्म डब्बा गुल हो गई। फिर सुभाष घई ने उसी subject को उठाकर खलनायक फिल्म बनाई, फिल्म की कहानी में काफी सारे बदलाव किए और संजय को कास्ट किया और जो रोल अमिताभ निभाने वाले थे, वह संजय ने खलनायक में निभाया।
तो यह थी प्रीक्वेल और सीक्वेल से जुड़ी कुछ बातें।
Bye!
Trupti