Lokesh Kanagaraj जब अपनी फ़िल्म Master को लेकर चर्चा कर रहे थे, तब उन्होंने अपनी फ़िल्म के antagonist के तौर पे Arjun Sarja को चुना था, लेकिन शायद Arjun के साथ Lokesh की बात बनी नहीं और उन्होंने इसके बाद अपनी फ़िल्म Vijay Sethupathi को offer कर दी. Lokesh का Sethupathi को फ़िल्म offer करने का सबसे बड़ा कारण था Vijay Chandrashekhar का film में protagonist होना. Vijay और sethupathi दोनों ही कलाकार Kollywood की शान है. इन दोनों कलाकारों को आमने-सामने रख कर उनसे तजुर्बे का प्रदर्शन करवाने का इरादा, Lokesh का काफी कमाल का था. तब ही तो इस film को देखने वाला हर दर्शक ना सिर्फ hero का, बल्कि वह villain का भी उतना ही बड़ा fan बन गया था. Film की lead actress को लेकर चर्चा हो रही थी की शायद Kiara Advani, Rashmika Mandanna या फिर Raashi Khanna में से किसी एक actress को film में cast किया जाएगा, लेकिन बाद में जाकर Lokesh ने Malavika Mohanan के नाम के आगे हरी झंडी दिखा दी. देखा जाए तो Malavika ने अपने इस किरदार को काफी बखूबी निभाया था, उनके south industry me मौजूद fans उन्हें काफी वक्त से support करते आएं है, लेकिन Master क्यूंकि Pan-India film थी, इसी कारण ना सिर्फ Vijay को बल्कि Malavika को भी Hindi industry से जुड़ने का इससे एक मौका मिला था. Master Vijay की भी पहली pan India film थी, जिस कारण जब Hindi industry के दर्शकों ने इस film को देखा तो वह film के बनावट को देख काफी हैरान और excited हो गए थे.
वही हम आपको बताना चाहेंगे की Pan-India उन फिल्मों को कहा जाता है, जो एक साथ कई भाषा में release होते है. खैर, बात film के sequel की करें तो Lokesh अपनी इस film को बढ़ाने के लिए नये cast की तलाश में है. वह sequel में कुछ पुराने leads को रखेंगे, लेकिन supporting cast में वह ज्यादातर नये चेहरे को film में लाने वाले है. हो सकता है की वह किसी Bollywood actor को cameo के तौर पे लाये, जो उनकी film को Hindi industry के दर्शकों के बीच और famous कर सके. Lead actress Malavika ही रहेंगी क्यूंकि हाल ही में Malavika ने Lokesh को birthday wish किया है और वह जिस तरह से Lokesh के बारे में लिख रही है, उससे यही लगता है की Malavika और Lokesh के बीच की creative relationship काफी अच्छी जा रही है, ऐसे में वह Malavika के अलावा दूसरे किसी actress को क्यों ही cast करेंगे.
वैसे तो film की कहानी को लेकर अभी तक तो Lokesh ने कुछ खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनकी हर फिल्मों की तरह Master की भी sequel काफी interesting ही होने वाली है.
खैर, तो यह थी आज की blog, अगर आपको यह content पसंद आय, तो इसे like करना ना भूले और बने रहिये हमारे साथ इस page पे, जिसका नाम है Bollygrad Studioz
धन्यवाद
KGF 3
Ghatna 2018 ki hai, jab Israeli heera kaarobaari Lev Leviev ka beta aur bhai, achaanak diamond ke smuggling case me phans gaya. Lev Leviev(लेव लेविएव)