डायरेक्टर राजीव राय की फिल्म त्रिदेव के sequel लिए सलमान खान रिक्वेस्ट कर चुके थे। पर अब फिल्म के टाइटल को लेकर अलग-अलग opinions सामने आ रहे है। जिस जमाने में यह फिल्म बनाई गई, वह था 90s का दौर। उस वक्त टाइटल्स इसी तरह के होते थे। पर हम जी रहे हैं 2023 में और इस दौर में त्रिदेव टाइटल थोड़ा सा old लगता है। यही ओपिनियन है सलमान का। वैसे अभी तो फिल्म का टाइटल त्रिदेव 2 बताया जा रहा है, पर इससे पहले “त्रिदेव: दूसरा अध्याय” यह टाइटल सोचा गया था।
पर यह दोनों भी टाइटल्स ऑडियंस से कनेक्ट कर पाएंगे क्या, यही सलमान का डाउट है और सलमान अगर फिल्म के को-प्रड्यूसर बनना चाहते हैं, तो जाहिर है की वो टाइटल चेंज करने की डिमांड करेंगे। वो जिस फिल्म के लीड या प्रड्यूसर होते हैं, उनके टाइटल्स अतरंगी और यादगार होते हैं, जैसे की दबंग, अभी किसी का भाई किसी की जान, बजरंगी भाईजान, जोकि fresh and real लगते हैं।
त्रिदेव में जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे। राजीव राय ने त्रिदेव के सक्सेस के बाद जैकी को विश्वात्मा के लिए भी अप्रोच किया था,पर जैकी ने इंकार किया। दरसल उस टाइम टाइगर श्रॉफ का जन्म हुआ था, इसीलिए जैकी आउटडोर शूटिंग के लिए जा नही पाए। दूसरी बात यह है कि त्रिदेव 2 के को-प्रड्यूसर बनने की इच्छा रखते हैं सलमान खान, जो जैकी को दोस्त और गुरु मानते हैं और तीसरी बात यह है कि राजीव को tridev 2 के लिए एक एक्शन हीरो की तलाश है जो experienced बंदा हो।
तो इन तीनों में इंटरकनेक्शन है और इस सब की वजह से टाइगर की लॉटरी लगने वाली है। क्योंकि देखिए, सलमान अपनी दोस्ती निभाने में माहिर है, बॉलीवुड में टाइगर जैसा कोई एक्शन स्टार नहीं है और जैकी राजीव के अच्छे दोस्त है, तो इस सबका फायदा टाइगर को होगा और पापा की वज़ह से वो आराम से कास्ट होंगे।
त्रिदेव फिल्म में अगर किसी की लास्ट में casting हुई होगी तो वह थे नसरुद्दीन शाह। राजीव राय को समझ नहीं आ रहा था कि तीसरा हीरो कौन होगा, पर उन्होंने नसरुद्दीन से पूछा और पैसों के लिए उन्होंने भी हां कहा। वैसे फिल्म के तिरछी टोपी वाले गाने में नसरुद्दीन नजर आए थे। पर इस गाने को काफी क्रिटिसिज्म मिला, इस गाने को लेकर काफी लोग भड़क उठे थे especially Police। उन्हें तिरछी शब्द काफी insulting लगा और पुलिस वालों ने गाना सुनने से इन्कार कर दिया। पर इसके बावजूद भी गाना हिट हुआ।
वैसे ऐसे बवाल करने वाले गाने लिखने के पीछे हाथ है आनंद बख्शी का। इस फिल्म का oye oye गाना हो, यह गाना हो या खलनायक फिल्म का चोली के पीछे क्या है गाना हो, यह सारे गाने कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके थे और हिट भी हुए थे जिसके पीछे इसी शख्स का हाथ था।
वैसे जिसकी कॉन्ट्रोवर्सी होती है वह ज्यादातर हीट होता है, पर राजीव सीक्वेल के वक्त ऐसा कोई रिस्क या बवाल नहीं चाहेंगे।
Trupti