Pushpa 2

सुकुमार पुष्पा मूवी के डायरेक्टर है जोकि बहुत चालाक है, और वो बहुत अच्छे से जानते हैं कि audience को कैसे अपने मूवी के लिए attract किया जाता है । पुष्पा मूवी के पार्ट वन में तो सुकुमार ने ये दिखाया था कि, अल्लू अर्जुन ने सारे मुसिबतों को पार करते हुए रश्मिका के पास आया और उससे शादी की थी. अब सुकुमार इसी का फायदा उठाते नजर आएंगे पुष्पा 2 में, जहां वो रश्मिका की मौत दिखाएंगे जिस वजह से अल्लू अर्जुन पूरी तरह से बदल जाएगा और उसके सर पर रश्मिका के मर्डर का बदला लेने का भूत सवार हो जाएगा। सुकुमार जानते हैं कि, फिल्म की कहानी को कहा से और कैसे बदलना है इसलिए अभी तक किसी भी इंटरव्यू में उन्होंने ये नहीं बताया है कि आखिर क्या कहानी होगी पुष्पा 2 की। कहानी जो भी हो पुष्पा 2 कि लेकिन सुकुमार ने अपना दाऊ खेल दिया है ,फिल्म का पोस्टर रिलीज करके इसलिए अब इंतजार है तो फिल्म के आने का।

**************************************************

जब पुष्पा 2 की शूटिंग हो रही थी, तो पुष्पा मूवी के डायरेक्टर सुकुमार के साथ ऐसा कुछ हुआ था, जिस वजह से पुष्पा 2 बैन होते होते बच गया था। हुआ ये था कि, एक दिन सुकुमार के घर इनकम टैक्स वालों ने छापा मार दिया था, ऑफिसर्स को ये खबर मिली थी कि सुकुमार के घर में बहुत सारा ब्लैक मनी है, और बहुत सारा ऐसा भी चीज था जो illegal था। जब इसके बारे में सुकुमार को पता चला तो उन्हें एक ही बात सता रहा था, और वो ये कि कहीं इस वजह से पुष्पा 2 मूवी को कोई नुक्सान न हो, लेकिन बात तो यहां तक पहुंच गई थी, जहां सुकुमार ने ये तक सोच लिया था की वो पुष्पा 2 को बनाना कैंसिल कर देंगे। लेकिन जब उन्हें officers के तरफ से ग्रीन सिग्नल मिला तो सुकुमार समझ गए कि, वो nirdosh है और बाद में पता चला कि ऑफिसर्स को गलत जानकारी दी गई थी।

**************************************************

पुष्पा मूवी ने वो कर दिखाया था जो आज तक किसी टॉलीवुड मूवी ने नहीं किया था। पुष्पा फिल्म ने यहां तक की बाहुबली और केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी रिकॉर्ड थोड़ा दिया था वो भी म्यूजिक के मामले में। जब तक पुष्पा मूवी नहीं आया था, तब तक म्यूजिक एल्बम के टॉप लिस्ट में केजीएफ मूवी बैठा हुआ था। जैसे ही पुष्पा मूवी आया मानो audience के ऊपर उसने कोई जादू कर दिया हो आपने म्यूजिक से, और बन गया था टॉलीवुड का सबसे मेहंगा और सबसे ज्यादा सुनने वाला म्यूजिक एल्बम। आज तक पुष्पा मूवी का ये रिकॉर्ड कोई भी नहीं थोड़ा पाया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है इसका रिकॉर्ड खूद पुष्पा 2 फिल्म ही तोड़ेंगा, क्योंकि ऐसा मेकर्स का ही कहना है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं पुष्पा 2 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Leo

जैसा की Lokesh Kanagaraj ने कहा था की जल्द ही फिल्म की प्रमोशनल सिरीज़ शुरू होने वाली है, and true to his words अभी तक

Read More »

Yash 19

यश मिले John Wick Director से! KGF series ने यश को वर्ल्डवाइड फेम दिलाई और अब KGF 2 आए 1 साल से ज़्यादा वक्त हो

Read More »
KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

KGF 3

Smuggling ke cases mein maza ismein nahi ata ki kis cheez ki smuggling hui hai, balki iss cheez mein ata hai ki kaise ki gayi

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​