Bahubali 3

बाहुबली फिल्म का हर सीन मेकर्स के लिए उतना ही जरूरी है जितना फिल्म के एक्टर्स और एक्ट्रेस। बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली चाहते हैं कि, फिल्म का हर सीन फिल्म में मौजुद हर किरदार को हाइलाइट कर सकें। सभी को याद होगा ही कैसे फिल्म में प्रभास आसानी से रॉक क्लाइंबिंग कर लेते हैं, और प्रभास ने सच में रॉक क्लाइंबिंग के लिए ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन राजामौली चाहते थे कि सीन रियल लगे इसलिए वो चाहते थे कि रॉक क्लाइंबिंग वाला सीन ऐसा लगे कि प्रभास ने वो अपने एक दोस्त से सीखा था और मेकर्स बाहुबली का वो दोस्त किसी और को नहीं बल्कि एक बंदर को बनाना चाहते थे । लेकिन जब राजामौली ने इसके बारे में अपने क्रू मेंबर्स से बात की तो उन्होंने इस आइडिया को कैंसिल कर दिया था । जिस वजह से बाहुबली फिल्म के लिए एक बंदर को बतौर एक्टर कास्ट नहीं कर पाए। लेकिन अब देखना ये है कि बाहुबली 3 को रियलिस्टिक दिखाने के लिए क्या खास करते हैं राजामौली।

***************************************************

बाहुबली फिल्म में बहुत कम लोगों ने ही ये notice किया होगा कि फिल्म के एक सीन को महाभारत से इंस्पायर हो कर बनाया गया था और वो सिन कोई और नहीं युद्ध वाला था जो बाहुबली और कलाकेया के बीच हुआ था। जब कलाकेया ने अपनी तरफ से सेना को भेजा था तो वो भी बहुत सारे थे, बाहुबली को समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या किया जाए इसलिए बाहुबली ने कटप्पा से बात की और एक नया आइडिया उन्होंने इस्तेमाल किया और अपने साइड से सैनिकों को त्रिशूल के आकार में खड़ा करके कलाकेया से लड़ने के लिए आगे भेज दिया था, और हुबाहू ऐसा ही पांच पांडव ने भी किया था जब दुर्योधन और पांडव के बीच लड़ाई हुई थी। इसी तरह और भी कई सारे सीन्स है जिसे महाभारत से inspire होकर बनाया गया था। अब देखना ये है कि राजामौली बाहुबली 3 को बनाने के लिए कहा से inspiration लेते हैं या फिर से अपनी imagination पर ही काम करते हैं।

***************************************************

एसएस राजामौली ने बाहुबली को बहुत ही risk के साथ बनाया था, ये सोच कर कि फिल्म के जरिए लोगों को इंडिया के past के बारे में बता सके। राजामौली इसमे पास हो गए थे, तभी उन्होंने तुरंत बाहुबली 2 फिल्म भी रिलीज कर दी थी ।जिसे लोगों का भर पुर प्यार मिला था, लेकिन अब अगर इंतजार है तो बाहुबली 3 फिल्म के आने का। अगर फिल्म के वजह से किसी के ऊपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी आएगी तो वो राजामौली ही है, फिर वो चाहे कास्टिंग की जिम्मेदारी हो या फिल्म की लोकेशन की। यहां तक का एक इंटरव्यू में राजामौली ने खुद कहा था कि, उन्हें under pressure में काम करना अच्छा लगता है, वो भी कई सारी जिम्मेदारी के साथ ताकि वो अच्छे से काम कर सके । तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF3

KGF 3

KGF VS PUSHPA पूरी दुनिया में इंडियन सिनेमा का डंका बजाने वाली दो फिल्में KGF aur Pushpa के lead actors Allu Arjun and Yash को

Read More »

KGF 3

Humare desh me gold ki smuggling lagataar badhte jaa rahi hai aur iska main kaaran desh me sone pe lagne waala 15% tax rate hai.

Read More »
Robot 3.0,Rajinikanth ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Robot 3.0

Hum sabhi log ab 21st century mein ji rahe hai jaha logo ko ab sirf technology hi chahiye bas, insaan ab khud se kuch bhi

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected