Baaghi 4

Isabelle Maria Boyd, जिसे बेले बॉयड (Belle Boyd) के नाम से जाना जाता है और जो बाद में American civil war में एक spy बनी थीं। उन्होंने Front Royal, वर्जीनिया (Virginia) में अपने पिता के होटल से काम किया था। और 1862 में Confederate General Stonewall Jackson को valuable information provide की थी।

 

Maria Isabelle यानी Belle Boyd का जन्म 9 मई, 1844 को मार्टिन्सबर्ग (Martinsburg), वर्जीनिया (Virginia) में हुआ था, जो अब वेस्ट वर्जीनिया का हिस्सा है। Belle बेंजामिन रीड (Benjamin Reed) और मैरी रेबेका बॉयड (Marry Rebecca Boyd) की सबसे बडी बेटी थीं।  उनकी life story के हिसाब से उनका बचपन बहुत ही खुशहाल और शांति भरा माना जाता है।  मार्टिंसबर्ग (Martinsburg) में कुछ preliminary School education पूरी करने के बाद, उन्होंने 1856 में 12 साल की उम्र में मैरीलैंड के बाल्टीमोर (Baltimore) में Mount Washington Female college में अपनी बाकी की पढाई पूरी की।

 

Belle Boyd का जासूसी करियर यूही by chance शुरू हुआ था। और उनकी सुनने में आने वाली कहानियों से पता चला है कि, Union Army के सैनिकों के एक group ने सुना कि 4 जुलाई, 1861 को उनके कमरे में Confederate flags थे, और जिसे देखकर वो लोग वहां investigation करने आए थे।

1860 और 1861 में, गुलामी की संस्था यानी Slavery Institutions की रक्षा के लिए ग्यारह southern states, United States से अलग हो गए, जिससे अमेरिका के Confederate state का जन्म हुआ और अमेरिकन Civil war छिड़ गया।  युद्ध के बाद, उनके झंडे को उसी समय South की विरासत के प्रतीक के रूप में अपनाया गया था। ये confederate flag, slavery और white supremacy को represent करता था।

और जब Union army ने Belle के घर पर वो झंडा देखा तो उन्होंने उसके घर के बाहर Union का झंडा लटका दिया। और तब उनमें से एक ने Belle की  माँ को गाली दी और उसे एक दो बुरी बातें कही, जिसे सुनकर Belle को गुस्सा आ गया।  तभी उसने पिस्तौल निकाली और उस आदमी को गोली मार दी, जिसकी कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई। 

 

एक Board Of Inquiry ने उस पर हत्या का इल्जाम लगने से बचा लिया, लेकिन उसके घर के आसपास कुछ लोग तैनात किए गए और officers ने उसकी हर छोटी से छोटी हरकत पर कड़ी नज़र रखी। 

Belle Boyd ने उस पर लागू किए गए इन rules और Regulations का फायदा उठाया, और उस पर कडा नजर रखने वाले officers में से कम से कम एक officer पर अपने charm का जादू चला दिया, जिसका नाम Belle ने कैप्टन डैनियल केली (captain Daniel Keily) बताया था।

 

Belle Boyd का charm Keily पर चला और Belle को कई एेसी information मिली जो बहुत ही valuable थी। 

Belle boyd ने वो सारी secret Informations  को Confederate officers के पास, अपनी Slave Eliza Hopewell के जरिए पहुचाया।

लेकिन Belle Boyd अपनी spy करने के पहले Attempt में ही पकडी गई और बताया गया कि पकडे जाने के बाद उसे मौत की सजा भी दी जा सकती थी।

 

जनरल जेम्स शील्ड्स ( General James Shields) और उनका Staff मई 1862 के बीच में एक Local होटल के पार्लर में इकट्ठा हुए।

जेम्स शील्ड्स एक Irish American Democratic Politician और United States की Army के officer थे, American History में जो तीन अलग-अलग states के सीनेटर (Senator) के रूप में अपनी service देने वाले इकलौते इंसान हैं, और जो एक साथ कई राज्यो को represent करने वाले रहे है। 

 

जब Belle ने देखा कि General Shields अपने Staff के साथ एक local hotel में रुका है तो,

Belle कमरे के Closet, जिसमें कपडे रखे थे, उसके अंदर छिप गई, और दरवाजे बंद करने से पहले एक fold कपडे को बीच में रख दिया ताकी दरवाजा पूरी तरह बंद ना हो। उनकी बाचे सुनकर Belle को पता चला कि शील्ड्स को Front Royal, वर्जीनिया से East में Order दिया गया था।  उस रात, Belle Union lines से सवार होकर वहाँ से निकली और झूठे कागजों का इस्तेमाल करके guards को झांसा देकर अपनी आगे का रास्ता clear किया, और कर्नल टर्नर एशबी ( Turner Ashby) को समाचार की report दी, जो उस वक्त कन्फेडरेट्स (Confederates) के लिए स्काउटिंग ( Scouting) यानी भर्ती कर रहे थे। Information देकर वो फिर अपने Town लौट आई।  जब कन्फेडरेट्स 23 मई को Front Royal पर आगे बढ़े, तो बॉयड स्टोनवेल जैक्सन के आदमियों का welcome करने के लिए दौड़ी, दुश्मनो की तरफ से चल रही गोलीयो से बचते हुए, जिससे उसकी स्कर्ट में भी एक दो बुलेट छेद कर चुकी थी। उसने bullets से बचकर एक officer से जैक्सन को inform करने के लिए कहा कि,” Yankee यानी Union Army के Loyal officers का force बहुत कम है। Jackson को सीधा उनकी तरफ Attack करने के लिए कहों और वो उन सभी को एक साथ पकड़ा जाएगा।”

 

 जैक्सन ने Belle का बात मानी और वैसे ही किया और उसके लिए Gratitude से भरा एक नोट लिखा: “आज आपने अपने देश को जो Immense service provide की है, उसके लिए मैं आपको और army को Thankyou बोलता हूं।”

 उनकी इस काम के लिए, उन्हें सदर्न क्रॉस ऑफ ऑनर (Southern cross of honor) से सम्मानित किया गया। जैक्सन ने Belle Boyd को कप्तान और सहयोगी-डे-कैंप (Aide-de-Camp) की Position भी दी। 

 

Belle Boyd के एक Confederate Spy बनने के बाद, उनको कम से कम छह बार गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह किसी ना किसी तरह वो कैद से बच निकलती थी। जुलाई 1862 के end तक, Detective एलन पिंकर्टन (Allan pinkerton) ने Belle Boyd के Cases पर काम करने के लिए तीन लोगों को hire किया था। 

29 जुलाई, 1862 को जब belle boyd के Lover ने उनकी खबर leak कि, तो Finally उसे union के officers ने उसे पकड़ लिया था, और वो उसे अगले दिन वाशिंगटन, डी.सी. के Old Capital prison में ले आए। Belle को close custody में रखने के orders के violations की वजह से 7 अगस्त, 1862 को एक Inquiry organised की गई थी। 

और 29 अगस्त, 1862 को रिहा होने से पहले उसे एक महीने के लिए जेल में रखा गया था, जब फोर्ट मुनरो (Fort Monroe) में उसकी अदला-बदली की गई थी। 

अगले साल जून 1863 में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया, लेकिन टाइफाइड बुखार होने कि वजह से बाद  बाद उसे छोड़ दिया गया था। 

 

मार्च 1864 में, Belle Boyd इंग्लैंड तक travel कर रही थी, लेकिन उसे एक Union की नाकाबंदी से रोक दिया गया और उसे canada भेज दिया गया, जहाँ वो Union Naval Officer सैमुअल वायल्ड हार्डिंग (Samuel Wylde Hardinge) से मिली। वहाँ Belle Boyd को उसे जबरदस्ती पकड कर रखने वाले Samuel से प्यार हो गया। और फिर दोनों ने इंग्लैंड में शादी कर ली। उन दोनो की एक बेटी पैदा हुई जिसका नाम Grace रखा गया था। 

बॉयड अपनी बेटी का support करने के लिए अपने पति की मृत्यु के बाद इंग्लैंड में एक actress बन गईं। 1866 में Samuel Wylde की मौत होने के बाद, वो और उसकी बेटी United states America वापस  लौट आई थी।

Belle Boyd  ने कई शहरों में perform करने के लिए अपना Stage name Nina Benjamin रख लिया।

Last में ऐसे ही Perform करते करते वो New Orleans (न्यू ऑरलियन्स) में पहुंची, जहां उन्होंने मार्च 1869 में जॉन स्वेनस्टन हैमंड ( John Swainston Hammond) से शादी की, जो एक former ब्रिटिश Army officer था। John ने civil war के दौरान union army के लिए लड़ाई लड़ी थी।  

John और Belle boyd के दो बेटे और दो बेटियाँ हुईं;  लेकिन उनके पहले बेटे की एक शिशु के रूप में मृत्यु हो गई थी।  

बाद में Belle Boyd ने 1884 में john को तलाक दे दिया और 1885 में एक बार फिर नथानिएल रू हाई (Nathaniel Rue High) से शादी कर ली। और फिर बाद में उन्होंने civil war spy के रूप में अपने जीवन के dramatic lectures देने के लिए देश का tour करना शुरू किया था।

Belle Boyd ने ‘Belle Boyd in Camp in prison’ के दो parts में अपने युद्ध के experiences का एक highly fictional version published किया।  11 जून, 1900 को 56 साल की Age में किलबर्न सिटी (Kilbourn city) विस्कॉन्सिन (Wisconsin) में heart attack की वजह से उनकी मौत हो गई।

 

Belle Boyd की personal कहानी और उनकी एक famois confederate Spy की कहानी के dramatic description से ही हमें पता लगता है कि belle boyd एक Smart, charming, beautiful औरत होने के साथ साथ Daring, और confidence का full package थी।

 

 कॉन्फेडेरसी (Confederacy) के सबसे Famous  जासूसों में से एक, बेले बॉयड का जीवन एक जेम्स बॉन्ड character की तरह खेला गया था। Belle boyd को पहले उसके lover ने धोखा दिया था, बाद में कॉन्फेडरेट पेपर्स को इंग्लैंड ले जाते वक्त उन्हे पकड लिया गया था, और फिर उन्हे अपने ही कैदी से प्यार हो गया और उससे शादी कर ली।

 

Belle Boyd जैसे spy character से inspired कोई नया character या फिर Shraddha kapoor का character, हमें Baaghi 4 में भी देखने को मिल सकता है।

जिसमें Shraddha Kapoor के character में हमें belle boyd का भी एक upgraded version देखने को मिल सकता है।

एक जबरदस्त spy जो, secret information निकालने और अपने Charm से सबकी बातें जानने में माहिर हो।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Baat May 2000 ki hai, jab Manali-Leh Highway ke raaste se aa rahe 4 dost, apne do Royal Enfield bullets ke saath Leh ke घुमावदार

Read More »
brahmastra 2

Brahmastra 2

  डायरेक्टर अयान मुखर्जी से बहुत लोगों ने कहा की, उन्होंने ब्रह्मास्त्र की कहानी कई से इंस्पायर्ड होकर  लिखी है, खास करके हॉलीवुड फिल्मों से,

Read More »
DOSTANA 2

Dostana 2

दोस्ताना फिल्म करण जौहर ने अपने बैनर धर्म प्रोडक्शंस के तहत बनाया था जो एक बहुत पसंद की जाने वाली फिल्म थी, तरुण मनसुखानी ने

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​