हम सब ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म देखी है लेकिन उससे जुड़े फैक्ट्स हम में से बहुत कम लोग ही जानते हैं। हम ये तो जानते हैं कि मैं मुन्ना भाई के रोल के लिए संजय दत्त को कैसे कास्ट किया गया था ? और यहां तक की बाकी रोल के कास्ट को कास्ट करने में कितनी दिक्कतें आई थी, लेकिन हम में से बहुत कम लोगो को ये बात पता है कि director राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई एमबीबीएस को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाना चाहते थे और फिल्म ब्लॉकबस्टर बनी भी लेकिन आडियंस को ये बात नहीं मालूम है कि उससे ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए राजकुमार हिरानी ने क्या- क्या और कैसे- कैसे जुगाड़ लगाये थे तब जाकार फिल्म पूरी हुई थी। लेकिन राजकुमार हिरानी जी का ये रिकॉर्ड रहा है कि बिना controversy के उनकी फिल्म पूरी कहा होती है, पहले तो मुन्ना भाई एमबीबीएस में भाड़े की costume को लेकर controversy हुई थी और फिर मुन्ना भाई के दूसरा पार्ट “लगे रहो मुन्ना भाई” में एक सीन को लेकर हुई थी, जिससे कहीं ना कहीं लगता है कि मानो बिना controversy के इनकी कोई भी फिल्म अधूरी है। लेकिन मुन्ना भाई एमबीबीएस से हुए मशूर राजकुमार हिरानी फस गए थे एक costume controversy में, हुआ ये था कि एक तो director राजकुमार हिरानी जी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की बजट कम रखी थी और स्क्रिप्ट के हिसाब से आखिरी में संजय दत्त और ग्रेसी सिंह की शादी की शूटिंग होनी थी लेकिन बजट कम होने के वजह से राजकुमार हिरानी ने बोला कि वो वेडिंग costume रेंट पर लेंगे क्योंकि अगर वो costume को खरीदते हैं तो उनकी बजट पार हो जाएगी और फिर राजकुमार हिरानी के लिए प्रॉब्लम और बढ़े जाएगी । जैसे ही ये बात ग्रेसी सिंह को पता चली कि उन्हें और संजय दत्त को लास्ट सीन शूट करने के लिए किराए वाले कपड़े पहनने होंगे तो ग्रेसी सिंह रोती हुई सीधा संजय दत्त के पास गई और सारी बातें बता दी , “कि बजट कम होने के वजह से मेकर्स उन्हें किराए वाली ड्रेस पहनायेंगे”, इतना सुनते ही संजय दत्त आग बबुला हो गए और सीधा जाकार उन्होंने director राजकुमार हिरानी और producer विधु विनोद चोपड़ा से बात की जिसमे उन्होंने उनको सीधा बोल दिया कि “अगर पैसे नहीं है तो वो बोले ताकि वो अपना और ग्रेसी सिंह के कपड़ो का arrangement खुद कर लें, लेकिन हम रेंट वाले कपड़े बिल्कुल नहीं पहनेंगे, फिर क्या था ये बात संजय दत्त ने बोली थी और उस वक्त किसी की इतनी हिम्मत नहीं थी कि उनकी इस बात को टाल दे . इसलिए उन्होंने Costume के लिए अपने बजट में से कुछ पैसे उन्हें दे दिए थे जिसके बाद उनका बजट कम हो गया जिसके बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे की शूटिंग कैसे होगी क्योंकि फिल्म पूरी बन चुकी थी सिर्फ last सीन को शूट करना बाकी था।
जब राजकुमार हिरानी फिल्म के producer विधु विनोद चोपड़ा के पास गए और उन्हें बोला कि वो लास्ट सीन को एक perfection के साथ शूट करना चाहते हैं, जिसमें शादी का मंडप रियल दिखे ऐसा बनाना होगा लेकिन बजट नहीं है, जिसे सुन कर विधु विनोद चोपड़ा ने साफ मन कर दिया, उन्होंने कहा कि इस सीन को डालना कोई जरूरी नहीं है लेकिन राजकुमार हिरानी चाहते थे कि वो सीन हो इसलिए उन्होंने पहले तो पता लगवाया की कहीं बाहर किसी कि शादी हो रही या नहीं, थोड़ी देर बाद उनको किसी ने बताया कि हां बगल में ही एक शादी हो रही थी , अब किया था राजकुमार हिरानी जी ने अपना दिमाग लगाया और सारे कास्ट को वहां ले गए वह जाने के बाद पहले तो उन्होंने अच्छे से वेडिंग को अटेंड किया और दुल्हा -दुल्हन से भी मिले, लेकिन जैसे ही सारे लोग वहां से चले गए , राजकुमार हिरानी ने टाइम ना गंवाते हुए अपनी शूटिंग पूरी कर ली। तो कुछ इस तरह के मेहनत के बाद बनी थी मुन्ना भाई एमबीबीएस और अगर इसके थर्ड पार्ट में ऐसा कुछ होता है तो मेकर्स को कुछ इस तरह के ही Idea निकालने होंगे, तभी जा कर फिल्म एक perfection के साथ बनेगी क्योंकि राजकुमार हिरानी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है मुन्ना भाई के तीसरे भाग से related तो अगर कोई और मेकर्स इस फिल्म को बनाते हैं तो उन्हें इन सब बातों का खास ध्यान रखना होगा। ये कुछ फैक्ट्स है मुन्ना भाई मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit