Munna Bhai Series

मुन्ना भाई की दोनों सीरीज जहां कॉमेडी से भरी थी वही उन दोनो सीरीज में मैसेज भी था आडियंस के लिए जिससे उन्हें कुछ सिखने मिल सके, लेकिन एक दिन मेकर्स के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वो उस चीज को सुन कर चौक गए। राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म को अक्सर ऑडियंस से कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें कुछ सीखने को मिलता है। कुछ ऐसे आडियंस भी हैं जो फिल्म से सही चीजें सिखाते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ entertainment के लिए ही फिल्म देखते हैं और उन्हीं आडियंस में से एक था, लगे रहो मुन्ना भाई के सेट पर चाय बेचने वाला एक बच्चा, जिसने ऐसा कुछ पूछा मेकर्स से जिसे सुन कर मेकर्स चौक गए और तो और उन्हें इस चिज का बहुत अफसोस भी हुआ था, एक दिन रोज की तरह सेट पर वो बच्चा चाय लेकर गया था और वो मुन्ना भाई का बहुत बड़ा फैन था, वो फिल्म से जुड़ी हर बात जानता था यहां तक कि वो संजय दत्त को बहुत मानता था उससे लगता था कि संजय दत्त जैसे फिल्मों में है कॉमेडियन type, वो वैसे ही रियल लाइफ में भी है, वो जब भी सेट पर आता है अपने curiosity के साथ आता है और उसके दिमाग में बहुत सारे सवाल होते थे जिसे वो मेकर्स से पूछता करता था। एक दिन उसने मेकर्स से पूछा था कि ये जो फिल्म बन रही है उसका टाइटल क्या है, तो उसका जवाब देते हुए मेकर्स ने बताया की इस मूवी का नाम “Munna Bhai Meets Mahatma Gandhi” है, इतना सुनते ही उस बच्चे ने मेकर्स से पूछने की मुन्ना भाई तक तो ठीक है, मैं उन्हें जनता हूं ये तो संजय दत्त है लेकिन ये महात्मा गांधी कौन है? ये सुन कर मेकर्स को खास कर राजकुमार हिरानी को बहुत अफसोस हुआ और राजकुमार हिरानी को इसका बहुत गहरा असर भी पड़ा था आज की पीढ़ी के बच्चे महात्मा गांधी के बारे में नहीं जानते हैं और सिर्फ ये एक बच्चा ऐसा नहीं है जिसने ऐसा कुछ कहा या पूछा हो, यहां तक कि राजकुमार हिरानी ने कुछ politicians के बारे में भी कहा था कि कुछ politicians ऐसे भी हैं जिन्हें ये तक नहीं पता कि 2 अक्टूबर को क्या होता है या फिर उस दिन क्या हुआ था, और इन सबके चलते राजकुमार हिरानी ने अपने मूवी का नाम बदल दिया था और उनकी कोशिश थी कि वो मूवी के through लोगो को ये भी बता पता चल सके कि कौन हैं महात्मा गांधी और 2 अक्टूबर को क्या मनाया जाता है। राजकुमार हिरानी ने ऐसा सिर्फ मुन्ना भाई एमबीबीएस या लगे रहो मुन्ना भाई के साथ ही नहीं बल्कि अपनी और भी फिल्में जैसे कि 3 इडियट्स और पीके से भी लोगो को कई सारे मैसेज दी है और उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि उनकी मूवी से ‌लोग कुछ सिख सके और इंस्पायर हो सके और अपने life में कुछ अच्छा कर सके।

अभी हाल में हुए एक इंटरव्यू में मीडिया वाले ने फिल्म के producer विधु विनोद चोपड़ा से बात की और उनसे पूछा कि मुन्ना भाई की थर्ड पार्ट आएगी या नहीं जिसपर विधु विनोद चोपड़ा ने ये कन्फर्म कर दिया है कि मुन्ना भाई की थर्ड पार्ट जरूर आएगी और उन्होंने उसपर अपना काम भी शुरू कर दिया है। विधु विनोद चोपड़ा ने ये भी बताया की मूवी कि कहानी लिखी जा रही है जिसमें उन्होंने फर्स्ट हाफ की कहानी पहले ही लिख ली है लेकिन राइटर्स को अब समझे नहीं आ रहा है कि वो मूवी के सेकेंड हाफ में कहानी को किस एंगल से और कैसे उससे दिलचस्प बनाया जाए, जो मुन्ना भाई के पिछले दोनों सीरीज को टक्कर दे सके, और लोगों को वो अपने मूवी से कनेक्ट कर सके ताकि लोगो को वही मजा आए जो पहले के दो पार्ट में आया था। यहां तक उन्होंने ये भी बताया कि जब राइट्स मूवी लिखना स्टार्ट किए थे तब संजय दत्त की उम्र 43 थी, लेकिन अब उनकी उम्र 60 है और मेकर्स अब उसके हिसाब से स्क्रिप्ट को फिर से लिखना स्टार्ट कर रहे हैं और जैसी ही उनकी स्टोरी पूरी हो जाएगी और उन्हें बाकी के कास्ट मिल जाएंगे तो मेकर्स फिल्म की शूटिंग उतनी जल्दी स्टार्ट कर देंगे ताकि जल्द से जल्द फिल्म रिलीज हो और सभी लोगों का इंतजार खत्म हो,जो- जो इस फिल्म के इंतजार में है। तो ये कुछ फैक्ट्स है मुन्ना भाई के थर्ड पार्ट से related, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Singham 3

Singham 3

Sixteen saal ka Karanbeer waise toh apni maa ka ladla tha, magar uska jigra bahut bada tha. Usse zyada darr nahi lagta tha, aur apne

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

1968 में जब इजरायल और फिलिस्तीन आपस में बैठकर उस दौरान कई परिवार अपनी धरती से अलग हो गए इन्हीं में से एक परिवार अब्बू

Read More »

Dabangg 4

Dabangg 4 Part 1 Thumbnail कहां चले salman khan Question Kaun sa mission Mila dabang Khan ko? Kaun se Shahar Se shuru hogi film ki

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​