Dostana 2

मूवी में मेकर्स ने हर चीज को एक comedy के तौर पर दिखाया था लेकिन उस वक्त कॉमेडी के चक्कर में ऑडियंस ने जमकर मूवी की तरफ कि थी लेकिन जब आज उस मूवी को देखा जाता है तब समझ आती है कि कॉमेडी मूवी के आड़ में मेकर्स ने कितने लोगों को चोट पहुचाया था। एक इंटरव्यू में मीडिया वाले ने करण जौहर से पूछा था कि कुछ नर्स को प्रॉब्लम हुआ था एक सीन को लेकर, तो करण ने जवाब दिया था कि उन्होंने उस सीन को कॉमेडी के मकसद से बनाया था ना कि किसी को चोट पहुंचाने के लिए। Actually एक सीन में जब अभिषेक अपने पेशेंट के साथ थे तब एक नर्स आकार अभिषेक को सिड्यूस करती है और उसी सीन से कुछ नर्स नाराज हो गई थी। ये क्लियर बता रहा है दोस्ताना 2 के मेकर्स को कि उनको इन सब बातों का ध्यान रखना होगा।

***************************************************

जब दोस्ताना फिल्म का ट्रेलर बन कर आया था तो वो काफी बड़ी थी लेंथ में और काफी कुछ उस ट्रेलर ने रिवील भी कर दिया था फिल्म के बारे में, लेकिन करण जोहर नहीं चाहते कि Audience को सारा फिल्म का information ट्रेलर से मिल जाए । इस वजह से पहले तो सीन्स को हटवाया था जो उनके हिसाब से ठीक नहीं था और फिर ट्रेलर की लेंथ भी शॉर्ट करवाई गई थी। करण ने कहा था कि उन्‍होंने दोस्ताना फिल्‍म को रिस्क पर बनाया था और वो उसके साथ कोई भी गलती नहीं कर सकते थे इसलिए उन्होंने फिल्‍म को हर एंगल से परफेक्‍ट रखना चाहा था। शायद उसी परफेक्शन को फिर से दोस्ताना 2 में लाने की तैयारी कर रहे हैं इसलिए फिल्म को आने में टाइम लग रहा है क्योंकि करण ने खुद कहा था कि दोस्ताना 2 वकाई बहुत अच्छी और interesting फिल्म होगी ।

***************************************************

करण जौहर की रियलिटी सभी को पता चल गई है कि वो एक गे है, लेकिन जब करण ने दोस्ताना मूवी बनाई थी तो काफी लोगों ने उन्हें ये कह कर ट्रोल किया था कि करण दोस्ताना मूवी के लिए इतना प्यार इसलिए रहे हैं है क्यूकी करण वो सब फील करते हैं और करण खुद भी एक गे है। यहां तक ​​कि कुछ लोगो ने ये भी कहा था कि दोस्ताना फिल्म करण की imagination है उसकी फैंटेसी है जो वो मूवी के थ्रू पूरा करना चाहता है और उन्होंने किया भी है । साथ ही साथ लोगो के सामने वो खुल कर भी आए अपनी असली पहचान के साथ . कहीं दोस्ताना 2 भी करण जौहर की कोई imagination पर based कहानी ना हो और अगर हो भी तो ऐसा हो जिसे लोग देख कर उसकी तारीफ रफ करें ना कि करण के या फिल्म के अगेंस्ट कुछ करे या बोले।

***************************************************

बोमन ईरानी फिल्म में एक कॉमेडी रोल में नजर आए थे, लेकिन कुछ चीजों ऐसी थी जो बोमन को नहीं पसंद थी फिर भी फिल्म की demand के वजह से उन्हें वो करनी पड़ी थी जो वो नहीं करना चाहते थे। बोमन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोस्ताना फिल्म में उनको एक गे का रोल दिया गया था जो हर वक्त desperate रहता था straight लोगो को देख कर। यहां तक ​​कोई issue नहीं था बोमन को लेकिन जब उनको कुछ डांस स्टेप करना था अभिषेक बच्चन के साथ तो वो स्टेप्स ऐसे थे कि बोमन उस डांस स्टेप्स से ऑफेंड हो गए थे फिर उन्होंने उसे मूवी का एक हिस्सा समझ कर जल्दी पूरा किया था। यहां दोस्ताना 2 के मेकर्स को अपने कास्टिंग के कम्फर्ट जोन को ध्यान में रख कर ही स्क्रिप्ट बनानी होगी ताकि एक्टर या एक्ट्रेस कम्फर्टेबल होकर शूटिंग कर पाएं।

***************************************************

सभी जानते हैं कि अभिषेक बच्चन दोस्ताना 2 से खुश नहीं थे और वो शुरू से नहीं चाहते थे कि दोस्ताना 2 बने। लेकिन फिर भी करण जोहर दोस्ताना 2 बना रहे हैं और उसकी अनाउंसमेंट भी कर दी थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भगवान जी ने अभिषेक बच्चन की सुन ली क्योंकि सब कुछ फाइनल होने के बाद भी अभी तक शूटिंग शुरू नहीं हुई है और अब शूटिंग शुरू कब तक होगा ये भी कोई नहीं कह सकता है। यहां तक ​​की अभी खुद मेकर्स भी confirm नहीं है कि दोस्ताना 2 की शूटिंग कब शुरू होगी और वो रिलीज कब होगी, लेकिन रिपोर्टर्स की माने तो बहुत जल्द शूटिंग शुरू हो जाएगी। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दोस्ताना मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DON 3

Don 3

Joseph Stalin एक ऐसा तानाशाह था जिस का मानना था कि हर बात का solution केवल मौत है और बिना मौत की किसी बात का

Read More »
Krrish 4 ,Hrithik Roshan , Priyanka Chopra , By Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Krrish 4

Ab tak ki kahani mein humne dekha ki Priya yaani Priyanka chopra aur Krrish yaani Hrithik roshan ka beta Rohit yaani Mikhail Gandhi ke pass

Read More »
Rambo, Tiger shroff ,bollygradstudioz.com

Rambo

  Korean Air Flight 858 हुई blast!   Kim Hyon-Hui, जिसे Ok Hwa (अॉक ह्वा) भी कहा जाता है, एक North Korean firmer Agent है,

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​