बाहुबली फिल्म के director एसएस राजामोली ने बाहुबली फिल्म में किसी भी किरदार को ज्यादा खुलकर नहीं दिखाया था, कोई ना कोई फिल्म में ऐसा था जिसकी हल्की सी झलक फिल्म में दिखाई गई थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि, राजामौली उन्हीं सब किरदार पर थोड़ा फोकस्ड होकर बाहुबली 3 बनाएंगे। सभी को याद होगा की बाहुबली 2 में कटप्पा, असलम खान से मिलने जाता है, जहां कटप्पा उनसे युद्ध में मदद करने के लिए बोलता है। असलम खान, कटप्पा से इंप्रेस होकर उनका साथ देने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन उसके बाद फिर कभी असलम खान को दूबारा फिल्म में नहीं दिखाया गया था । तो ऐसा हो सकता है कि राजामौली, बाहुबली 3 में एक strong personality के साथ असलम खान को introduce करवाएं। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि, असलम खान आगे चलकर बाहुबली से भी बगावत कर ले। अगर ऐसा होता है, तो बाहुबली 3 देखना काफी दिलचस्प हो सकता है कि कैसे राजामौली उसे बना रहे।
***************************************************
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ऐसे तो जल्दी किसी फिल्म के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन जब बात उनके पसंद की आती है, तो नरेंद्र मोदी अपनी emotions को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। बात है तब कि जब नरेंद्र मोदी इलेक्शन के लिए रैली निकल रहे थे, उस वक्त नरेंद्र मोदी जानते थे कि इंडिया में सिर्फ एक चीज ही था जिसका सबसे ज्यादा चर्चा हो रहा था और वो ये कि “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था” ? बाहुबली फिल्म नरेंद्र मोदी जी को इतना पसंद आया था कि, उन्होंने फिल्म से जुड़े इस बड़े सवाल को आपने रैली में भी इस्तेमाल किया था , ताकि audience और भी ज्यादा excited हो जाए, और वो सवाल ये था कि “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा” ? इस डायलॉग से नरेंद्र मोदी जी को भी फायदा हुआ साथ ही साथ बाहुबली फिल्म का भी प्राइम मिनिस्टर के जरिये प्रमोशन हो गया था। यहां तक की रैली खत्म होने के बाद प्रभास मिलने भी गए थे मोदी जी से।
***************************************************
बाहुबली 2 मूवी का लास्ट सीन सभी को याद होगा कि किस तरह महेंद्र बाहुबली ने भल्लालदेव को मारा था युद्ध में, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस 2 मिनट के युद्ध वाले सीन में मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामोली को 3 महीने लग गए थे ? जब राजामोली ने युद्ध वाले सीन की शूटिंग शुरू की, तो राजामौली को कई जगह दिक्कतें आ रही थी, कभी लाइट ज्यादा पड़ रही थी, तो कभी मौसम के वजह से उन्हें शूटिंग को रोकना पड़ा रहा था । यहां तक की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद लग भाग एक माहिना का वक्त सिर्फ और सिर्फ एडिटिंग में ही लग गया था। इससे ये पता चलता है कि, अगर राजामौली को बाहुबली बनाना है तो उन्हें अभी ही शूटिंग शुरू करनी होगी। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें
।