Adipurush

आदिपुरुष की cast में शामिल प्रभास, Kriti Sanon, सनी सिंह और हनुमान बने actor देवदत्त नागे Behind the scenes की कुछ बातें fans साथ शेयर करते हैं। देव दत्त के निभाए किरदार को टीजर और पोस्टर से मिक्स रिस्पांस मिला। वैसे देवदत्त प्रॉमिनेंटली मराठी इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर है, जो इससे पहले भी मराठी में mythological show कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राऊत की फिल्म तानाजी में भी वो नजर आए थे। उन्होंने कहा कि सेट पर शूटिंग शुरू करने से पहले वह श्री राम के नाम का जप करते थे, मतलब सिर्फ वह अकेले नहीं, बल्कि सेट पर मौजूद सभी लोग श्री राम का नाम लेते थे और शूटिंग शुरू करते थे। सेट पर राम के नाम का जयघोष गूंजता रहता था, जिससे एक अलग ही पॉजिटिविटी इन सब को मिलती थी।

आदिपुरुष फिल्म के poor VFX देखने के बाद ऑडियंस नाराज हो गई थी और तब उन्हें याद आए ब्रह्मास्त्र के VFX। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जहां पर VFX के कारण भी किसी फिल्म को पहचाना गया और याद रखा गया। इस सब के पीछे हाथ था नमीत मल्होत्रा का, जो ब्रह्मास्त्र की VFX टीम के हेड थे। उनसे जब आदिपुरुष के VFX के बारे में पूछा गया जिसकी ब्रह्मास्त्र के साथ कंपैरिजन की गई, तो उन्होंने किसी का नाम ना लेते हुए सिंपल शब्दों में यही कहा,” कोई भी डायरेक्टर फिल्म को लेकर, अपने काम को लेकर कितना भी कॉन्फिडेंट क्यों ना हो, आखिर में बस ऑडियंस की‌ ही चलती है। अगर वह इंप्रेस हो गई, तो आप पास हो गए”। तो कहीं ना कहीं उन्होंने आदि पुरुष के डायरेक्टर ओम राऊत की तरफ इशारा करते हुए यह कहा है। वैसे ओम भी फिल्म के VFX से खुश नहीं थे। शायद उन्हें यह जिम्मेदारी नमित को ही सौंपनी चाहिए थी, क्या लगता है?

आदिपुरुष फिल्म में राम बने प्रभास और सीता बनी Kriti Sanon की जितनी तारीफ हो रही है, उसके साथ साथ हनुमान जी का किरदार निभाने वाले actor देवदत्त नागे की भी सराहना हो रही है। उन्होंने यह कहां है की, सेट पर शूट करते हुए जो पॉजिटिविटी मिलती थी या जो खुशी मिलती थी, उसके पीछे हाथ है जबरदस्त और दिल से लिखें डायलॉग्स का और इस फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं Manoj Muntashir ने, जो एक पॉपुलर लिरिसिस्ट और डायलॉग राइटर हैं, जिन्होंने रुस्तम, एक विलन, एम एस धोनी जैसी फिल्मों के गाने लिखे हैं। Manoj Muntashir इस फिल्म के साथ जुड़ने की वजह से काफी खुश है और उनकी ख्वाहिश है इस देश का हर बच्चा बच्चा राम बने क्योंकि इस देश को इसकी जरूरत है। उनके मुताबिक इंडिया में भगवान को लेकर जो विवाद होते हैं, वह गलत है। पर ऐसी बातों को विरोध करने के लिए हर बच्चे में उतनी पावर होनी चाहिए।

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dangal 2 ,Aamir Khan, Sonakshi by Jyoti Arora bollygradstudioz.com

Dangal-2

इन्हें विश्व-चैंपियन स्टैनिस्लॉस ज़ैविस्को के साथ हुए मैच के लिए बहुत जाना जाना जाता है। ज़ैविस्को के साथ इनका मैच 10 सितंबर 1910 निर्धारित हुआ

Read More »

Sholay 2

Sholay movie kiya hai aur kaisi hai ye kisi ko batane ki jarurat nhi kyunki isne jaisi chaap chori hai sayad hi aaj tak kisi

Read More »

Wanted 2

Wanted 2 Wanted versus dabang Question Kaun si hai Salman Khan ki best movie? Kis movie ke songs Hai Jyada bade hit? Kis movie ka

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​