Gadar 2

पाकिस्तान वाले कभी अपने हरकतों से बाज नहीं आते हैं, लेकिन अगर उसे किसी सुपरस्टार से डर लगता है, तो वो है सन्नी देओल से, क्योंकि जब गदर फिल्म रिलीज हुआ था तब सभी लोगो ने सनी देओल का गुस्सा देखा था, और कहीं ना पाकिस्तान के लोगो ने भी सन्नी का वो रूप देखा था। और शायद इसलिए पाकिस्तान में सनी देओल की कोई भी फिल्म नहीं देखी जाती है। सनी देओल ने जिस तरह से गदर फिल्म में परफॉर्म किया था, वो देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये कोई फिल्म हो। अगर सच में कभी ऐसा कुछ होता है इंडिया और पाकिस्तान के बीच, तो शायद उन सभी के लिए सन्नी देओल अकेले ही काफी है। जब से गदर 2 फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, पाकिस्तान वाले समझ गए हैं कि इस बार भी सन्नी देओल अपनी मूवी से उनके छक्के छुड़ा देंगे और कहीं नहीं कहीं ये सच भी है, क्योंकि सनी आपने फिल्म में जान डाल देते हैं।

***************************************************

गदर 2 फिल्म सन्नी देओल के बहुत करीब है, क्योंकि गदर फिल्म ने ही सन्नी को वो नाम और फेम दिया था जो किसी और फिल्म ने नहीं दिया था। यहां तक की सन्नी देओल की जैसी personality थी उसके ऊपर ही based थी गदर फिल्म। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गदर 2 फिल्म में सन्नी ने अपने कॉस्ट्यूम का आइडिया खुद दिया था मेकर्स को। हम सभी ने सनी देओल का वो पोस्टर देखा ही है, जिसमें वो बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक बहुत बड़ा सा हाथोडा है। इस पोस्टर को बनाता वक्त मेकर्स को समझ नहीं आ रहा था कि, सन्नी को किस कलर की कॉस्टयूम दी जाए ताकि उनका लुक एकदम इंटेंस लुक लगे, बहुत सोचने पर भी किसी को कुछ समझ नहीं आया । तब सनी देओल ने मेकर्स से कहा कि, “उनके पास एक आइडिया है और उन्होंने अपना आइडिया मेकर्स को बताएं और कहा कि सीन के हिसाब से उनका कॉस्ट्यूम ब्लैक कलर का होना चाहिए और मेकर्स भी सहमत हो गए थे “।

***************************************************

गदर 2 फिल्म में जो भी कैरेक्टर है, वो गदर फिल्म से ही लिया गया है, लेकिन कई कैरेक्टर ऐसे भी है जो इस फिल्म के लिए बिल्कुल नए हैं। गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर मूवी को आगे बढ़ते हुए दिखाया है। जिसमें कुछ नए चेहरे हैं, उसमें एक सिमरत कौर भी है, जो मूवी में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू के रूप में नजर आएगी। अभी हाल ही में सिमरत को बाबा बागेश्वर धाम में स्पॉट किया गया था, और जब उनसे वहां गदर 2 मूवी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “वो काफी एक्साइटेड है गदर 2 मूवी को लेकर”, इसलिए वो बाबा बागेश्वर धाम आई है ताकी वो अपने लिए और गदर 2 के लिए ढेर सारी दुआएं ले सके। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं गदर 2 फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun 2,Salman Khan and Shah Rukh Khan, bollygradstudioz.com

Karan Arjun 2

Sri Lanka ki iss choti si ladhki ko apna purana janam yaad hai. Kya hua aur kyon hua jaise sawaalon ke jawaab isne khud hi

Read More »

Gadar 2

India aur pakistan mein aksar war hote hi rehte hai phir wo chahe batwaare ko lekar ho, kisi dharohar ko lekar ho ya border par

Read More »
GADAR 2

Gadar 2

जहां एक तरफ गदर 2 मूवी को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, वही गदर 2 मूवी के मेकर्स मूवी को प्रमोट

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​