Dunki

शाहरुख खान की तारीफ करते हुए राजू हिरानी ने कहा था कि, शाहरुख को पता है कि हिरानी जल्दी सो जाते हैं। शाहरुख के मैनेजर ने भी उन्हें यह बात बताई थी। ऐसे में शाहरुख रोज मजाक हिरानी को डंकी फिल्म की शूटिंग के लिए जल्दी बुलाते थे। कई बार वह में हिरानी को चिढ़ाते हुए कह देते थे कि, ‘सुबह जल्दी कौन उठता है?’ राजकुमार हिरानी के मुताबिक शाहरुख खान के लिए सेट पर पूरी टीम उनके परिवार की तरह थी और वैसा ही शाहरुख सभी को ट्रीट भी करते थे।’ बहुत कम लोगों ये बात पता होगी कि शाहरुख खान की तरह हिरानी भी लॉन्ग ब्रेक के बाद फिल्मी दुनिया में लौट रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आई ‘संजू’ थी, जो संजय दत्त की बायोपिक थी। डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि डंकी फिल्म के जरिए क्या धूम मचाएंगे शाहरुख और हिरानी की जोड़ी।

**************************************************

राजकुमार हिरानी के अब तक के direction में बनी फिल्म के history को देखकर पता चलता है कि, उनकी फिल्में ज्यादातर society को लेकर हैं । डंकी film में भी society के ऊपर की फिल्म होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। बॉलीवुड के रिपोर्टर से मिली जानकारी के हिसाब से डंकी असल में एक कोडवर्ड है। यह कोड आया है ‘डॉन्की फ्लाइट्स’ शब्द से, जिसे इलीगल बॉर्डर इमिग्रेशन यानी इलीगल तरीके से unknown लोगों को सीमा पार करने के तरीके के रूप में भी जाना जाता है। क्योंकि इंडिया में डॉन्की को डंकी बोला जाता है, इसलिए फिल्म का टाइटल डंकी रखा गया है। अब ऐसा लग रहा है कि राजकुमार हिरानी की फिल्म इसी खतरनाक फ्लाइट्स के मुकदमों को highlight करती नजर आएगी। और साथ ही साथ मूवी को वो इस लोग तरिके से बनाएंगे कि लोगों को उनका मैसेज मिल सके जो वो लोग तक पहुंचाना चाहते हैं। और देखा जाए तो हिरानी की फिल्में अक्सर लोगों को कोई ना कोई मैसेज देती ही है।

***************************************************

डंकी फ्लाइट्स का मैटलब सिर्फ फ्लाइट सर्विस के जरिए इलीगल तरीके से किसी और देश तक लोगों को पहुंचाना नहीं है, बल्कि इलीगल तरीके से सीमा पार जाने के किसी भी तरीके को डंकी फ्लाइट्स कहा जाता है। सीधे शब्दों में यह unknown लोगों के लिए किसी भी देश में घुसने का इलीगल तरीका है। आम तौर पर जिन लोगों को लीगल तरीके से किसी भी देश में एंट्री नहीं मिलती है, वो अपनी पहचान छुपाकर उस देश में पहुंचने की कोशिश करते हैं। और इस इलीगल काम को डंकी फ्लाइट्स कहा जाता है। डंकी फ्लाइट्स की समस्या कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल भारत और दुनिया के हजारों लोग इसी तरह अपने सपनों के देश में जाने की कोशिश करते हैं। जिसे हिरानी फिल्म के through समझाना चाहते हैं कि ये कितना गलत हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं डंकी मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट्स करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।

 

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Beta 2 , Anil Kapoor, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Beta 2

Ek din Delhi mein ek bade se candy store jo ki CP mein tha, uske bhaar ek auto aakar ruka. Yeh ek regular din tha

Read More »
MUNNA BHAI

Munna Bhai Series

लगे रहो मुन्ना भाई को बनाते वक्त मेकर्स को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी कास्टिंग के लिए, मेकर्स ने संजय दत्त को लीड रोल के

Read More »
Singham 3, Ajay Devgn Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Singham 3

बचपन में ही अनाथ हो जाने से बड़ा दुख कोई नहीं. लेकिन अगर आपके मन में कुछ कर गुज़रने का ज़ज़्बा हो तो इतने बड़े

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected