Wanted 2

Wanted 2

Wanted versus dabang

Question

Kaun si hai Salman Khan ki best movie?

Kis movie ke songs Hai Jyada bade hit?

Kis movie ka sequel hoga Jyada superhit?

 

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान जलाए जाते हैं और वह अपने एक्शन मूवीस की वजह से ऑडियंस के दिल पर राज करते हैं उनकी दो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्शन मूवीस रही है वांटेड और दबंग जिनके नेक्स्ट सीक्वल को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड है साथ ही साथ उन्हें लेकर बॉलीवुड के अंदर चर्चाएं चल रही है तो चलिए देखते हैं कौन सी है सलमान खान की बेस्ट मूवी

 

देखो, अगर मैं तुमसे पूछूं कि “वांटेड” और “दबंग” में से कौन सी मूवी सलमान ख़ान की बेस्ट है, तो जवाब है एकदम क्लियर जैसे सलमान का स्टाइल! वो है…

 

“दबंग”! हाँ, हाँ, थोड़ा रुकिए। मैं तुम्हें बता रहा हूँ, क्यों। पिक्चर ये है कि “दबंग” ने सलमान ख़ान को एक नया अंदाज़ दिया। वोही “चुलबुल पांडे” जो अपने डायलॉग्स और एक्शन से लोगों के दिल में राजा बन गया। अपनी यूनिक स्टाइल, फ़ंकी डांस मूव्स और “स्वैग” से वो हम सब का दिल जीत गया।

 

“वांटेड” तो बिल्कुल एक ब्लॉकबस्टर थी, जहाँ सलमान ख़ान ने “राधे” के रूप में धमाकेदार एंट्री मारी। लेकिन “दबंग” का मैज़िक, उसके पहले कोई नहीं कर पाया। डायलॉग्स जैसे “स्वागत नहीं करोगे हमारा?” और “थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है,” लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं।

 

यह “दबंग” मूवी वो है, जिसके लिए सलमान ख़ान के फ़ैंस थिएटर में तालियाँ बजाते हैं। उसकी स्टाइलिश अवतार, पॉवर-पैक्ड एक्शन और मसालेदार मनोरंजन के लिए यह मूवी उनकी पहली पसंद है।

 

तो समझे, “वांटेड” ने तो ट्रेंड को शुरू किया हो सकता है, लेकिन “दबंग” अपनी unique charm और स्वैग के साथ सलमान ख़ान के फ़ैंस के दिलों पर राज करती है।

********

 

 

वांटेड और दबंग, दोनों मूवीज़ सिर्फ़ अपनी कहानी की वजह से ही नहीं, अपने गानों की वजह से भी हमेशा याद रखी जाएगी। दबंग के सॉंग्स हों या वांटेड के, वे आज भी लोगों को काफी पसंद हैं। पर दोनों में से किस मूवी के सॉंग ज्यादा सुपरहिट रहे थे, क्या आपको पता है? क्या नहीं पता? तो चलिए, कोई बात नहीं, मैं आपको बताता हूँ। सबसे पहले बात करता हूँ वांटेड फिल्म की। वैसे तो वांटेड फिल्म का सबसे ज्यादा क्रेजी कर देने वाला सॉंग जलवा है, लेकिन जलवा सॉंग सबसे बड़ा हिट सॉंग नहीं है। वांटेड फिल्म का सबसे बड़ा हिट सॉंग है “ले ले मजा ले”, जिसके YouTube पर 21 करोड़ व्यूज़ हैं, जबकि जलवा सॉंग के सिर्फ़ 6.2 करोड़ हैं। इसके अलावा “लव मी” सॉंग को 4.8 करोड़ व्यूज़ मिले हैं। इसका कुल मिलाकर 32 करोड़ होता है।

अब बात करें दबंग फिल्म के सॉंग की। दबंग मूवी का सबसे पॉपुलर सॉंग है “मुन्नी बदनाम हुई”, जिसके YouTube पर 140,000,000 व्यूज़ हैं। इसके बाद नाम आता है “तेरे मस्त मस्त दो नैन” का, जिसके व्यूज़ हैं 4.6 करोड़, और तीसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सॉंग है “हुड हुड दबंग”, जिसके व्यूज़ हैं 1.5 करोड़। इसका कुल मिलाकर 20 करोड़ होता है। तो यहाँ क्लियर दिख रहा है कि वांटेड फिल्म के टॉप 3 सॉंग का टोटल होता है 32 करोड़, और वही दबंग मूवी के टॉप 3 सॉंग्स का टोटल होता है 20 करोड़। जिससे हमें यह क्लियर पता चलता है कि वांटेड फिल्म के गाने दबंग फिल्म के गानों से ज्यादा पसंद किए गए हैं।

 

********

वांटेड और दबंग दोनों के सीक्वल का इंतजार दोनों फिल्मों के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। दबंग फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट आ चुके हैं, जिसके पहले दो पार्टों को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। लेकिन तीसरे पार्ट को अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला। लोगों ने कहा कि यदि ऐसा होना था तो 3 पार्ट बनाने की क्या ज़रूरत थी, यह दबंग जैसी अच्छी फ्रेंचाइजी को ख़राब कर दिया। वांटेड के बारे में बात करते हैं, तो वांटेड पार्ट 1 के बाद से ही लोग उसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं, जो 10 साल से लंबे समय से है। इसकी घोषणा कर दी गई है कि दबंग 4 आएगी और लोगों के बीच में इसके लिए मिश्रित प्रतिक्रिया है। दबंग 3 देखने के बाद। लेकिन वांटेड के 2 पार्ट के बारे में लोग काफी उत्सुक हैं और फिर से सलमान खान को वांटेड के रूप में राधे के रूप में देखने के लिए बेताब हैं। इसलिए मेरा विचार है कि वांटेड का सीक्वल दबंग के सीक्वल से ज्यादा बड़ा हिट रहेगा और ज्यादा बड़ी कमाई करेगा। हाँ, दोनों ही फिल्में कमाई करेंगी। भाईजान की फिल्में बिना कमाई करे जाती नहीं हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कमाई वांटेड 2

करेगी।

********

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

MUNNA BHAI

Munna Bhai-3

Shark Tank me aane waale Kamlesh ke anusaar unhone iss show ka add, apne phone pe dekha tha, jiske baad uske bhai ne use iss

Read More »

Tiger 3

हमारे देश की आजादी के लिए struggle करने वाले, शहीद होने वाले, ऐसे कई नाम सामने आए हैं जिनको  हम इस मिली आजादी का श्रेय

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​