आखिरकार इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि जवान से trailer आ गया है जिसकी शुरुवात Srk की दमदार आवाज़ से होती है, जो कहता है मैं कौन हूं, पता नहीं, माँ को दिया वादा हु, अधूरा इरादा हूं, Acha हूं, bura हू, पुण्य हूं या पाप हूं, यह खुद से पूछो, क्योंकि मैं भी आप हूं, इसके बाद शाहरुख के दो look सामने आते है,
जिसमें Srk एक मे कृष जैसा मास्क लगाये हुए है जो काफी interesting और अलग लग रहा है, वही trailer के शुरुवात में बहुत से पट्टी बांधे लोग भी मिले जो trailer में suspense का तड़का लगा रहें है कि आखिर ये लोग भाग कर जा कहा रहें है. वही आगे, पठान जैसा जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है, फिर आता है पट्टी वाला लुक. जो कि trailer मे दूसरा look है जिसमें उनके पूरे बॉडी पर पट्टी बंधी है , जिसकी बातें हमने पहले से ही सुन रखी है. फिर आता hai Srk का trailer में तीसरा look जिसमें वो clean shave, ओम shanti om जैसे look मे nazar आ रहे है, बोल रहे, है कि मेरा नाम तो सुना ही होगा, screen पर Shahrukh खान लिखा आता है.
फिर introduction आता है nayantara का, जो एक formal look मे दिखी. और उनका look काफी smart दिख रहा है, उसके साथ ही action mode में विजय nazar आए, दीपिका ने साड़ी वाला look फिर carry किया है जो लगता है Chennai express film से inspired है. वही वो साड़ी में एक्शन करती हुई भी दिखी जो एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है .इन्होंने भी लगता है फैसला कर लिया है एक से बढ़कर एक एक्शन sequence देगी . फिर trailer में और suspense को जोड़ते हुए Srk की आवाज आती है जो बोलता है good to go girls, जिसमें लड़कियां कहती है yes chief, मतलब Srk चीफ की भूमिका में भी दिखने वाले हैं. जिस look को नहीं reveal किया गया है. Trailer में girls empowerment कुछ ज्यादा ही दिखा.
लगता है srk ने equality को ध्यान में रख कर फिल्म बनाई है या अपनी कमजोरी को फिल्म में ताकत बनाने की कोशिश की hai. Helicopter, train, action, fight, fire, सब kuch hai. लेकिन जो लास्ट में है, वो kuch alag है वो मुहँ पर पट्टी बांधे हुए ट्रेन में बैठते है और वहाँ बोलते हैं कि जब मैं villain बनता हूं तो किसी हीरो की गूँजाइश नहीं होती. और मुहँ se पट्टी हटा देते और आता है एक नया or trailer में पांचवां look, जिसमें वो गंजे और क्लीन shave है. और उस look में गाना गाते है बेकरार करके हमें यूँ ना जाइए aapko हमारी कसम लौट आइए. इसके saath trailer का एंड होता hai. Trailer ने जबरदस्त goosebumps दिए है. आपको Trailer कैसा लगा हमे बताये. Bye
Manisha Jain