The Marvel Cinematic Universe की latest movie The Marvels का power-packed trailer आने के बाद हम सभी इस फ़िल्म के लिए और भी ज़्यादा excited है। हर marvel movie की तरह इस movie trailer में भी कई सारी hidden details है, और साथ ही इसमें easter eggs का भी लिया गया है reference, तो क्या है The Marvels के में छुपे secrets चलिए जानते है।
सबसे पहले तो Nick Fury की
S.A.B.E.R Space Station पर वापसी, जिससे हम यह सोचने पर मजबूर हो गए है कि क्या उनकी Skrull के साथ कोई involment है, और क्या यह सच में
Nick Fury है, या Skrull ही है, जो अपनी शक्तियों की मदद से Nick की जगह ले रहा है? उसके बाद हमने इस trailer में Ms Marvel के किरदार
Dar Benn और Kamala को भी देखा, लेकिन यहां गौर करनी वली बात यह है कि यहां पर Kamala का bangle missingहै, यह वहीं bangle है, जिसका इस्तेमाल Dar Benn, जो इस series के विलन थे, उन्होंने Captain Marvel की शक्तियों को weak करने के लिए किया था। इन Kree bangles की entry के साथ यह उम्मीद है एक बहुत बड़ी battle होने वाली है, क्योंकि Ms Marvel इन ancient ‘Noor’ – The Light Dimension के elements का इस्तेमाल करती है।
उसके बाद हमने
Kree soldiers को देखा, लेकिन उनके costumes और powers ने हमें हमारे favourite villain ‘Loki’ की याद दिला दी, TVA के informational animation में हमने देखा कि यह Kree soldiers Loki से कई सारी similarities रखते है, तो क्या इन दोनों के बीच कोई connection हो सकता है?
उसके बाद इस बार एक नए किरदार को add किया गया है, जो है South Korea के heart throb Park Seo Joon, और जब से यह खबर आई थी कि इनकी entry MCU में होने वाली है, तब यह ख़बर K-drama lovers और Marvel fans के लिए काफी ख़ुशी की बात थी। साथ ही हमने इस trailer में Park Seo Joon का एक mysterious planet देखा, जिसके visuals हमें देसी feelings दे रहे है, र साथ ही हम उनके और Captain Marve के बीच के romance की भी राह देख रहे है, और possibly Seo Joon, ‘Aldana’ के Prince Yan का किरदार प्ले कर रहे है।
इसके अलावा हमने आख़िर में Dar Benn के साथ final fight scene भी देखा जिसमें The Marvels अपनी power हांसिल कर लेते है और साथ ही हमने light से भी तेज़ी से भागती हुई, Flash की बहन को भी देखा, और यह character क्या है और कौन है, इसकी मिस्ट्री तो फ़िल्म में ही खुलने वाली है।
साथ ही fans को Spider-Men No Way Home में जैसे तीन Spider-Men एक साथ दिखे थे, वैसा ही कुछ देखने की उम्मीद है। The Marvels का यह trailer हम सब को एक thrilling journey पर ले गया, जिसमें काफी सारे surprises मिले, जिसे अब हम बड़े पर्दे पर देखने के लिए excited है। साथ ही जब भी Marvel
Easter egg का hidden reference देता है, तब कुछ बड़ा ही होता है। तो आपको यह trailer कैसा लगा? Let us know in the comments.
@Manisha Vidhani