Gadar 2

फिल्म गदर 2 की आने की खुशी सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स के चेहरे पर देखने मिल रही हैं। लेकिन अगर कोई है जो अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पा रही है तो वो है एक्ट्रेस अमीषा पटेल । कुछ दिन पहले ही गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया था वो भी बड़े धूम धाम से, जिसमें फिल्म से जुड़े सभी कोई एक साथ नजर आए थे। अगर कोई था उस ग्रुप में जिसकी एंट्री देखने लायक थी तो वो थी अमीषा पटेल और अमीषा ही एक लौती ऐसी एक्ट्रेस थी वहा जिन्हों गदर 2 के गानों पर डांस करते हुए एंट्री लिया था। हां एक्टर सनी देओल भी अमीषा के साथ ही एंट्री ले रहे थे लेकिन जहां सनी आराम आराम से इंटरव्यू देने के लिए आ रहे थे, तो वही अमीषा डांस करती हुई और सनी से भी डांस करते हुए एंट्री ले रही थी। अगर देखा जाए जब से फिल्म की announcement हुआ है तब से लेकर ट्रेलर लॉन्च तक अगर कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वो अमीषा ही है।

कहा फिल्म गदर में अकेले एक्टर सनी देओल ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। वही अब फिल्म गदर 2 में फिर से हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने ले लिए एक्टर उत्कर्ष शर्मा, सनी का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले जब गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया था तो सभी को बेसबरी से इस चीज का इंतजार था कि, मेकर्स ने ट्रेलर में हिंदुस्तान जिंदाबाद वाले सीन को डाला है या नहीं। जैसे ही सभी ने ट्रेलर देखा और जब सनी और उत्कर्ष ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तब उसके तुरंत बाद audience ने भी एक साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए थे । Audience की ये एक्साइटमेंट और खुशी साफ साफ बता रही है कि, वो गदर 2 को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं । उनका बस चले तो वो कल के कल ही फिल्म को रिलीज करवा दे और फिल्म को देखकर सभी के साथ एन्जॉय करें।

एक्टर सनी देओल को आज तक किसी ने भी इमोशनल होते हुए नहीं देखा है, लेकिन जब फिल्म गदर के लिए सनी को कास्ट किया जा रहा था तो उस वक्त सनी गदर को लेकर confirm नहीं थे। लेकिन जब सनी को गदर की कहानी सुनाई गई थी और उन्हें बाकी की कास्टिंग के बारे में बताया गया था, तो सनी एक बार में ही फिल्म को करने के लिए मान गए थे। एक दिन जब सनी हैंडपंप वाले सीन को शूट कर रहे थे तो उन्होंने एक टेक में ही उस सीन को शूट कर लिया था। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सनी की खूब तारीफ किया था जिसे सुन कर सनी की आंखे नम हो गई थी। अनिल ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, सनी को उन्होंने कभी इमोशनल होते हुए नहीं देखा था, लेकिन उस हैंडपंप वाले सीन में सनी को इमोशनल होते हुए थे उन सभी लोगों ने देखा था जो उस वक्त गदर की सेट पर मौजूद थे।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Hera Pheri 3 , Paresh Rawa and Sunil Shetty, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Hera Pheri 3

Professor ki maut ki khabar police ko dene ke baad Raju, Shyam aur Babu bhaiya naksha lekar apne ghar ki taraf jaane lagte hai. Lekin

Read More »
Kuch Kuch Hota Hai 2 Sara Ali Khan, Vijay Devarakonda, Janhvi kapoor

Kuch Kuch Hota Hai 2

जिस फिल्म के साथ करण जोहर ने डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया वह कुछ कुछ होता है फिल्म बहुत सारी बच्चों के लिए मशहूर

Read More »
Soldier 2

Soldier 2

जब बात सोल्जर फिल्म की आती है तो audience के दिमाग में बहुत सारी चीज़ें आती है कि कैसे अब्बास – मस्तान ने मिलकर उस

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​