Jawan

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म बनाने के रिकॉर्ड में कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता। जहां दूसरे एक्टर्स साल में एक से दो फिल्में ही दे पाते हैं वही अक्षय कम से कम 4 फिल्में तो देते ही हैं। लेकिन अब फिल्म जवान को ना कहने का पछतावा हो रहा है मिस्टर खिलाड़ी को। अक्षय से जब पूछा गया था कि, “सर जब आपको जवान के लिए अप्रोच किया गया था तो आपने फिल्म को करने से मना क्यों कर दिया था”? अक्षय ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो उस वक्त फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग में बिजी थे और वो नहीं जानते थे कि फिल्म की शूटिंग कितने दिनों में पूरी हो जाएगी, इसलिए वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने जवान को करने से मना कर दिया था। लेकिन अब अक्षय को ऐसा फील हो रहा है कि, उन्हें जवान को करने के लिए हां बोल देना चाहिए था।

फिल्म पठान से धूम मचाने के बाद एक्टर शाहरुख खान का नया प्रोजेक्ट है जवान, जिसे डायरेक्टर एटली लेकर आ रहे हैं। ये पहला मौका होगा जब शाहरुख खान किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म को मेकर्स बड़े पैमाने पर बना रहे हैं। मेकर्स की मानें तो इस बड़े बजट वाली फिल्म में वीएफएक्स का कमाल देखने को मिल सकता है। और इस तरह जवान शाहरुख खान की दूसरी स्पेशल इफेक्ट्स वाली फिल्म बन जाएगी।मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि, जवान एक हैवी VFX वाली फिल्म होने वाली है। रेड चिलीज बैनर के तले बनी ‘रा वन’ के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म होगी जो स्पेशल इफेक्ट्स से लैस होगी। मेकर्स ने VFX वालों को 160 दिन का मौका दिया था पूरे फिल्म को edit करने के लिए और VFX वालों ने वक्त पर edit कर दिया था लेकिन इसके लिए उन्होंने 250 करोड़ fees charge किए थे। अब बस सभी दिन गिन रहे हैं फिल्म के रिलीज होने की।

जहां एक तरफ एक्टर शाहरुख खान पहली बार किसी साउथ फिल्म के डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं, तो वही पहली बार शाहरुख की लीड एक्ट्रेस भी साउथ की ही होने वाली हैं जिनका नाम नयनतारा है। कुछ दिन पहले की ही बात है जब नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, “वो बहुत खुश हैं कि उनकी पत्नी नयनतारा अपने सपने को पूरा कर रही हैं वो भी बॉलीवुड के किंग खान के साथ अपनी बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करके। जैसे ही इस पोस्ट को SRK ने देखा था तो उन्होंने विग्नेश की टांग खिंचाई करते हुए कहा था कि, “विग्नेश बाबू अब नयनतारा से बचकर क्योंकि अब वो भी एक पावर गर्ल बन चुकी है और साथ ही साथ वो कुछ किक और पंच भी सीख चुकी है” । इस बात को पढ़कर नयनतारा ने भी शाहरुख के हां में हां मिला दिया था और कहा था कि अब मैं एक पावर गर्ल बन चुकी हूं।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3

Jab hum twins ke baare mein baatein karte hai tab ye jaruri nhi hota ki wo do completely identical ho ya healthy ho ya ek

Read More »
Adipurush

Adipurush

वैसे वीरेंद्र सहवाग ने आदि पुरुष फिल्म देख ली और उसके बाद अपने टि्वटर हैंडल पर यह कहा,” आदी पुरुष देखने के बाद समझ आया

Read More »
Jawan, Shah Rukh Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

5 दिसंबर 1971, आसमान में indian fighter plain काबू से बाहर हो गया। Plane को नीचे गिरता देख pilot ने अपनी seat, spring की मदद

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​