The Marvels

Secret Invasion की ending में आए twist की वजह से Nick Fury और Captain Marvel के बीच cold war बजी शुरू हो सकती है, कैसे? तो Secret Invasion के finale ने Marvel fans के लिए छोड़े है काफी सारे सवाल, और साथ ही जितने twists और turns इस series में देखने को मिले उसके बाद MCU अब पहले जैसा नही रहेगा, और इसका effect phase 5 और 6 दोनों को ही होने वाला है। इस series का last episode आया last week, और इसने fans कर दिया shocked, क्योंकि इस series के बाद आ रही है The Marvels, और इस फ़िल्म पर इस ending का होगा सब से ज़्यादा effect, और हम सब यह सोचने पफ मजबूर हो गए है कि यह फ़िल्म किस direction में जायेगा। साथ ही सबसे ज़्यादा surprising factor अगर इस series का था, तो वो था ‘The Harvest’, The Avengers का Avenger DNA sample, उनके साथ ही इसमें कई सारे विलन्स और अहम individuals के भी DNAs शामिल है, और जो भी इस DNA को अपनी body में inject करेगा उसे उसकी सारी super powers मिल जाएंगी और यहां सब से बड़ी बात यह है कि इन samples को End Game के बाद कि timeline में Skrulls ने इक्कठा किया और वो भी Nick Fury के direction में। इस harvest को बिना Superheros के consent से create किया गया है।

यह discovery Captain Marvel और Nick Fury के बीच एक significant role play करेगी, और हो सकता है कि इन दोनों के बीच का जो long-standing alliance है, और trust है, वो टूट जाये। साथ ही इस Harvest की impact को हमने Secret Invasion में Giah और Gravik की new abilities के ज़रिए देखा, यहां तक कि Giah को तो strogest character of marvel भी कहा जाने लगा है, क्योंकि उसके पास Marvel के 22 characters की abilities आ गई है, इस Harvest की वजह से। साथ ही हमने यह भी देखा कि Gravik ने Captain Marvel के DNA को चुरा लिया है, और वो इसकी मदद से कुछ भी कर सकता है।

इस पर से हम यह कह सकते है कि Secret Invasion का आना ज़रूरी था ताकि The Marvels आ सके, और यहां इस फ़िल्म में tesion वाली बात यह भी है कि इस Harvest को सिर्फ Avengers की मदद से ही नही बल्कि Thanos और उसके darkorders के DNAs भी बनाया गया है, और हम फिर से एक और Thanos नही चाहते! साथ ही इस superhuman DNA को create करना और फिर उसका गलत हाथों में पड़ जाना, Nick और Avengers के बीच तकरार खड़ी कर सकता है।

इन सभी theories के बीच सभी marvel fans इन्तज़ात कर रहे है The Marvels का क्योंकि यह Phase 5 की पहली फ़िल्म होने जा रही है, जो इस दीवाली हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में release होने जा रही है, जिसका सामना box office पर टाइगर यानी हमारे सलमान भाई से भी होगा, क्योंकि Tiger 3 भी इसी दिन आ रही है।

तो आप कौनसी फ़िल्म के लिए है excited? यह हमें कमैंट्स में ज़रूर बताएं।

@ Manisha Vidhani

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Guardians of the Galaxy Vol 3

5 मई 2023 को हॉलीवुड की दुनिया में एक और सुपर हीरो फिल्म रिलीज हुई है उसका नाम है Guardians of the Galaxy Vol 3,

Read More »

Deadpool 3

  2017 mai aai Logan mai hum sabhi ne dekha ki Hugh Jackman ka the end ho chuka hai, lekin uske bavjud wo 2024 mai

Read More »

Spider-Man: Across The Spider-Verse

  American superhero film Spider-Man: No Way Home, जो साल 2021 में रिलीज हुई, उसमें हमें हॉलीवुड स्टार Tom Holland, Andrew Garfield and Tobey Maguire

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​