फरहान अख्तर ने 8 अगस्त को ‘Don 3’ का ऐलान किया था। 9 अगस्त को उन्होंने इसका टीजर साझा करके बताया कि इस बार ‘Don’ के रूप में रणवीर सिंह दिखाई देंगे। जब से ‘Don 3’ की घोषणा हुई है, लोग रणवीर सिंह का मजाक उड़ा रहे हैं। कह रहे हैं कि बिना शाहरुख ख़ान, ‘Don 3’ चलेगी नहीं। लोगों ने यह भी कहा कि रणवीर सिंह शाहरुख़ ख़ान के स्वैग के साथ मैच नहीं कर पाएंगे। इस ट्रोलिंग के बाद फरहान को एक पोस्ट भी करनी पड़ी, पर जानता नहीं मानी। अब रिपोर्ट आ रही है कि ‘Don 3’ को शाहरुख़ ख़ान ने खुद मना किया था। एक प्रमुख वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फरहान ने शाहरुख़ को ‘Don 3’ offer kari थी, लेकिन शाहरुख़ ने खुद इस फ़िल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहा। उनकी वजह भी उन्होंने वाजिब ही दी। फरहान अख्तर के एक close source ने वेबसाइट से बात करते हुए यह बताया कि शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म करने से इंकार किया क्योंकि उन्हें लगता है कि वो पहली दो ‘Don’ फ़िल्मों में सब कुछ de चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जब फरहान ने इस बारे में बहस की कि लोग किसी अन्य एक्टर को ‘Don’ के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे, तो शाहरुख़ ने उत्तर दिया। उन्होंने जेम्स बॉन्ड की उदाहरण देते हुए कहा कि उस फ़िल्म में भी कई एक्टर्स ने जेम्स बॉन्ड के किरदार में काम किया है, जैसे कि सॉन्ग कॉर्करी से लेकर डैनियल क्रेग। इसके आगे, उन्होंने कहा कि वह सोचते हैं कि ‘Don’ की फ्रेंचाइज़ी के बारे में उनका निर्णय सही था, क्योंकि उन्होंने पहली दो फ़िल्मों में सब कुछ de दिया है।
सोर्स ने बताया शाहरुख खान ने फरहान अख्तर के सामने कोई और विकल्प छोड़ ही नहीं था। वह या तो ‘Don’ की फ्रेंचाइजी की फिल्में बनाते रहते, या उसे भूल जाते। बस, यही वो समय था जब रणवीर सिंह की पिक्चर में एंट्री हुई। वैसे, रणबीर सिंह की इमेज लोगों के दिमाग में उछलते-कूदते और चुलबुले से एक्टर की तरह है, कुछ रॉकी रानी वाले रॉकी से मिलती हुई। हाल ही में उन्हें रॉकी वाले fun character में देखा गया है। लाजमी है कि वह रणबीर से ‘Don’ जैसे सीरियस रोल की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। मगर किसी को भी इतनी जल्दी जज करना सही नहीं है। रणवीर की अगर हम फिल्में देखें, तो पता चलेगा कि ‘लुटेरा’ के बाद उन्हें कभी सीरियस रोल की ऑफ़र हुई ही नहीं है। इसके कारण, उन्हें शायद अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला। उनका एक्टिंग का अलग रूप शायद ‘Don 3’ में दिखाया जा सकता है। बाकी, फिलहाल अभी कुछ भी कहना किसी के लिए भी जल्दबाजी हो सकती है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इसी रणवीर सिंह ने ‘अलाउद्दीन ख़िलजी’ के कैरेक्टर में ऐसा परफ़ॉर्मेंस दिखाया था कि हीरो से ज्यादा विलेन की बात हो रही थी। हीरो भी शाहिद कपूर थे, जिनकी एक्टिंग स्किल्स हमें मालूम है। तो, इंतजार करना सही होगा। अगर परफ़ॉरमेंस अच्छी हुई, तो सिर पर बैठा देना, वरना ट्रोलिंग के लिए हम सब तैयार हैं। तो आप लोग इंतजार करने को तैयार हो या नही? Now if you like the video you know what you have to do like share subscribe
Divanshu