Tiger 3

वैसे सलमान खान प्रेशर लेने वालों में से नहीं, बल्कि प्रेशर देने वालों में से हैं। पर अभी उन पर ही बहुत बडा प्रेशर है और इसकी वजह कौन है?

Vivek Oberoi! 

नही भाई, उनकी आने वाली फिल्म टाइगर 3 वो वजह है, जिसे किसी भी हाल में पठान का रिकॉर्ड तोड़ना है और साबित करना है कि टाइगर 3 YRF spy यूनिवर्स की बेस्ट फिल्म है। और इसमें उनका साथ देंगे आदित्य चोपड़ा। अब उनका पैसा लगा है, तो वसूल तो करेंगे ही। इसलिए अब वो बढ़िया promotional strategy बनाएंगे।

जैसे की टाइगर का मैसेज में हमें एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का नॉस्टैल्जिक फिल दे दिया गया, वो एक जबरदस्त प्रमोशनल स्ट्रेटजी थी। पर यह तो कुछ भी नहीं, यह लोग ICC world cup में प्रमोशन करेंगे। वैसे भी क्रिकेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हमेशा से ही एक कनेक्शन रहा है, चाहे वो फिल्में हो या शादियां।

तो अब टाइगर 3 का प्रमोशन आईसीसी वर्ल्ड कप में होगा, जहां पर कुछ प्रमोशनल वीडियो भी हमें दिखाएं जा सकते हैं। तो अब सिर्फ इंडिया-पाकिस्तान मैच की वजह से ही नहीं बल्कि टाइगर 3 की वजह से भी हाइप बढ़ने वाला है। 

वैसे टाइगर 3 का प्रमोशन वर्ल्ड कप में होना यह सही भी रहेगा, जैसे टाइगर 3 में India की raw वर्सेस Pakistan की ISI agency है, यानी इंडिया पाकिस्तान यह hot टॉपिक  है, तो वर्ल्ड कप में इसी फिल्म की सही जगह रहेगी।

तो देखते हैं कि टाइगर 3 के लिए सलमान और आदित्य मिलकर कौन-कौन से प्रमोशनल शूट्स करवाते हैं और बीच-बीच में कमेंट्री करने वाले कैसे टाइगर का नाम भी लेते हैं। 

पर यहां पर भी पठान टायगर से पहले हाजिर है। पुछीए कैसे?

दरसल पठान यानी शाहरुख खान को आईसीसी world cup 2023 का ब्रांड एंबेसडर appoint किया गया है। 

शाहरुख का यह भी कहना है कि, बस एक ही दिन काफी है कुछ कर दिखाने के लिए। तो यही बात टाइगर 3 के प्रमोशन को भी सूट करती है। एक ही दिन में ऐसा प्रमोशन हो जाएगा ना,की कोई भूलेगा नही।

तो अब आपको Virat Kohli  के जयघोष के साथ tiger Tiger भी सुनने मिलेगा।

वैसे वर्ल्ड कप में जिस तरह से इंडिया को जितना है, उसी तरह फिल्म में टाइगर को जितना है, जो पाकिस्तान में जा पहुंचा है एक मिशन पर, जहां उसका मुकाबला होने वाला है इमरान हाशमी से। 

तो वहा पर tiger की power double हो जाएगी, क्योंकि उसकी मदद करने टपक पडेगा पठान। 

तो इससे यह साबित होता है कि, जहां-जहां सलमान है वहां वहां शाहरुख है, या जहां जहा शाहरुख है, वहां वहा सलमान है। क्योंकि यह बंधन तो प्यार का बंधन है‌।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dabangg 4,Salman Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dabangg 3

सचिन वाजे का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हुआ था । बचपन से ही उसे तेज रफ्तार से bike चलाने का शौक था और

Read More »
Jawan

Jawan

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म बनाने के रिकॉर्ड में कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता। जहां दूसरे एक्टर्स

Read More »

Bade Miya Chote Miya

फिल्म बड़ी हो या छोटी, पर फिल्म से जुड़े प्रोड्यूसर,डायरेक्टर या स्टारकास्ट सबको रिलीज से पहले सोच समझकर बातें करनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​