इस वक्त हर जगह देखो एक ही बात चल रही है और वो है, सलार vs डंकी के बीच होने वाला क्लेश जिसमें fan wars तो हो ही रही है, नेशन भी नॉर्थ और साउथ में डिवाइड हो गया है लेकिन distributors ने शुरू कर दी है अपनी डर्टी पॉलिटिक्स, क्योंकि वो साउथ रीजंस में ही सालार को फेयर शेयरिंग या इक्वल स्क्रीनिंग्स ना दे कर, डंकी को फेवर कर रहे है, और इस वजह से सलार के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने दो बड़े cinemas में सलार को रिलीज ना करने का फैसला ले लिया है, अब इस बात का असर पुष्पा 2 पर किस तरह से हो सकता है? तो सबसे पहले आप ये तो जानते ही होगे की पुष्पा 2 आ रही है 15 अगस्त पर, जिस पर पहले से ही कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन ने अपनी जगह fix की हुई थी, और पुष्पा 2 की डेट announcement के बाद सिंघम अगेन की पूरी प्लानिंग ही खराब हो गई थी, और उसके बाद उन्होंने अपनी नाराज़गी भी दिखाई और जब फैंस से पूछा गया की वो कौनसी फिल्म देखने जायेंगे, तो उनके जवाब में टॉलीवुड vs बॉलीवुड होने के आसार नज़र आ रहे थे, लेकिन फिलहाल तो जो भी सिंघम अगेन के पोस्टर्स रिलीज़ किए गए है, उनमें कहीं भी डेट मेंशन नही की गई है, तो हो सकता है की रोहित शेट्टी और अजय देवगन, सिंघम अगेन की रिलीज के लिए कोई और डेट तलाश रहे हो, या फिर ऐसा भी हो सकता है की डंकी की तरह वो अपनी पहले से ही fixed date पर बने रहे और 15 अगस्त पर ही आए? और अगर ऐसा होता है तो इस वक्त चल रहे बॉलीवुड vs टॉलीवुड जैसा माहौल, साल 2024 के Independence Day पर भी देखने को मिल सकता है, और इसका असर दोनों पर ही होगा, क्योंकि भले ही पुष्पा 2 अभी से ही मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म of 2024 हो, लेकिन सिंघम का भी अपना ही एक चार्म है Northern States में, और अगर क्लेश होगा तो फैंस के बीच भी लड़ाई होगी, तो वहीं स्क्रीनिंग्स के लिए भी डिस्ट्रीब्यूटर्स एक दूसरे के साथ लड़ेगे, जैसा इस वक्त हो रहा है। या फिर ये भी possible है की सिंघम अगेन के मेकर्स पहले सलार vs डंकी को पूरी तरह से एग्जामिन कर ले और फिर कोई फैसला ले और हम तो यहीं उम्मीद करतें है की सिंघम अगेन अपनी डेट postpone कर ले क्योंकि यही दोनों फिल्मों के लिए बेनिफिशियल होगा क्योंकि solo release होने से दोनों को स्क्रीन्स के लिए नही लड़ना होगा और ऑडियंस को भी choice मिलेगी।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।