Deadpool 3

20 सालों के hiatus बाद Marvel Comics की assassin antiheroine लौट रही है Deadpool 3 में, जो है none other than Elektra (एलेक्ट्रा), जिसे बखूबी निभाया था Jennifer Garner ने, और जो पहली बार नज़र आई थी 2003 में 20th Century Fox की Daredevil में, और उसके ठीक दो साल बाद 2005 में Elektra की solo movie भी आई थी, हालांकि, यह movie हिट नही थी but early 2000s में marvel की यह पहली ऐसी movie थी जिसमें एक woman marvel character ने फ़िल्म lead की थी। अब Deadpool 3 में Elektra का लौटना multiverse का angle ही दिखाता है, जैसे Wolverine का return है, वैसे ही Elektra का भी return possible है। 

 

साथ ही यह confirmed casting यह भी hint देती है कि Marvel अगर पुराने किरदारों के multiverse से वापिस ले रहा है, तो उसके पीछे उसका ultimate plan कुछ और ही है, जो हमें आने वाली इस multiverse saga की movies और series से पता चलेगा, जिसका finale होगा Avengers की The Secret Wars के साथ। 

 

अगर बात की जाए Elektra के background की तो यह anti villain The Hand के लिए directly काम करती है, और उसीने इसे assassin बनने की training दी थी। Elektra weapons की master है, वो हर तरह के weapons जानती है, जिसमें long swords, shuriken (शुरीकेंन) और खासतौर पर the sai, जो उसका main weapon है, जो एक special three-pronged dagger है। 

 

साथ ही Elektra के पास high level की strength, speed, agility, reflexes, और stamina, जैसी abilities है, वो Ninjutsu के साथ साथ अलग अलग तरह के martial arts और  gymnastics में भी expert है. इसके अलावा उसने जापान के ancient ninja warriors की skills में भी mastery की है। उसकी यह सारी ही abilities super human level की है। 

 

इसके साथ ही Elektra और Daredevil साथ में काम करते थे और एक दूसरे से प्यार भी करते थे लेकिन Daredevil की मौत की वजह से यह दोनों ही एक साथ नही आ पाते, और Daredevil के बाद Elektra ने उसकी जगह ले ली थी। Elektra का Deadpool 3 में आना उसके किरदार की दो possibilities बताता है, पहला तो यह कि उसे इस timeline में मदद के लिए बुलाया गया हो, क्योंकि Deadpool bad guys को मारने वाला है, और एक पुरानी assassin की मदद उसके लिए फायदेमंद हो सकती है, पर Elektra विलन है, तो क्या वो उसकी मदद करेगी? तो यह possible है, क्योंकि comics के हिसाब से Deadpool और Elektra एक team में एक साथ काम कर चुके है, और वो the Thunderbolts के core members भी है, जिसमें इन दोनों के साथ साथ Venom और Punisher भी है, और यह सभी close allies है। तो फ़िल्म में यह comic वाला connection दिखाया जा सकता है क्योंकि Marvel Studios 2024 में Deadpool के बाद ला रहा है Thunderbolts, तो possible है कि Elektra के इस फ़िल्म में return उसकी आने वाली फ़िल्म Thunderbolts के लिये कोई hint छोड़ जाए। 

 

अब Elektra इस फ़िल्म में Deadpool की मदद करती है, या as विलन आती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, पर तब तक आप इस पर अपने views हमें ज़रूर बताएं।

 

@ Manisha Vidhani

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Fast X

Fast X

  19 मई 2023 को रिलीज हुई हॉलीवुड फास्ट एक्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी उतनी फास्ट है। जैसे कि फिल्म ने एक

Read More »
The-Marvels

The Marvels

Marvel का phase four हो रहा है बुरी तरह से fail और जो उम्मीद हमें Marvel की Ant-Man and the Wasp: Quantum Mania के trailer

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​