Maxico के सिनालोआ में गरीबी में बचपन गुजारने वाले अल चापो ( El chapo) को अपने पिता के हाथों शारीरिक प्रताड़ता झेलनी पड़ी थी और पिता की वजह से ही अल चापो ड्रग्स की तस्करी के धंधे में आया था। मात्र 5 फुट 6 इंच लंबा होने की वजह से ही उसे अल चापो कहा जाने लगा। उसका पूरा नाम जोकिन अल चापो गजमन है। उसका जन्म वर्ष 1957 में हुआ था। 1957 वही साल था जब भारत में बाल दिवस या जिसे children day भी कहते हैं उसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा हुई थी . 1957 में जन्मा al chapo बचपन से गांजा उगाने में अपने पिता की मदद करने लगा। इसके बाद अल चापो ने मैक्सिको के उभरते ड्रग लॉर्ड हेक्टर लुइस पाल्मा सालाजार (Héctor Luis Palma Salazar) के साथ काम करना शुरू किया और यहीं से उसकी किस्मत बदल गई। उसने सिनालोवा ( Sinaloa) से ड्रग्स को अमेरिका भेजने के लिए रास्ते बनाने में सालाजार की मदद की।
वर्ष 1988 में अल चापो ने अपना खुद का कार्टेल बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाद में वह सिनालोआ कार्टेल का चीफ बना जिसके बारे में कहा जाता है कि यह संगठन अमेरिका में सबसे ज्यादा मादक पदार्थों जैसे कोकिन, गांजा, हेरोइन आदि की तस्करी करता है। इसका नेटवर्क यूरोप तक फैला हुआ है। ये दोनों ही देश मादक पदार्थों के सबसे बड़े उपभोक्ता हैं। अल चापो वर्ष 2017 से अमेरिका की जेल में बंद है।
दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड ड्रग लॉर्ड ‘अल चापो’ यानी जोक्विन गुजमान ने सुरंगों का ऐसा जाल बिछाया कि अमेरिका देखता रह गया। 5 फुट 6 इंच का यह आदमी दुनिया के सबसे ताकतवर ड्रग लॉर्ड्स में से गिना जाता है। यह उस सिनालोआ कार्टेल का सरगना है जो अमेरिका में सबसे ज्यादा ड्रग्स सप्लाई करता है। चापो की एक खासियत है- सुरंगों का इस्तेमाल। चार दशक से भी लंबे वक्त तक उसने बॉर्डर पर सुरंगों के जरिए ड्रग्स इधर-उधर करवाई। जब भी पकड़ा गया तो सुरंग के रास्ते भागा। 2001 में चापो ने 78 लोगों को पैसे खिलाए और जेल में सुरंग बनाकर भाग गया। दोबारा पकड़े जाने पर जुलाई 2015 में चापो ने अपनी सेल के शॉवर से एक मील लंबी सुरंग खुदवाई और उसी से एक दिन फरार हो गया। अल चापो को एक विशेष रूप से बनाई गई मोटरसाइकिल के जरिए सुरंग से बाहर निकाला गया। अगर ये कहा गया जाए कि इतिहास में सुरंगों से सबसे ज्यादा फायदा किसी ने कमाया है तो जरूर चापो का नाम उस लिस्ट में सबसे ऊपर होगा।
ड्रग लॉर्ड अल चापो को महिलाओं का नशा था और खुद उसने एक इंटरव्यू में इसे स्वीकार किया था। जब अल चापो से पूछा गया कि आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है..आपको किस चीज की लत है..इस पर अल चापो ने जवाब दिया था, ‘कुछ नहीं….मुझे सिर्फ महिलाओं की आदत है।’ अल चापो के बारे में कहा जाता है कि उसने 4 शादियां की हैं। उसकी सबसे पहली शादी वर्ष 1977 में हुई थी। साल 2017 में उसने ब्यूटी क्वीन एम्मा कोरोनेल से शादी की। 31 साल की एम्मा कोरोनेल ऐइसपुरो को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के बाहर डलेस एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है। एल चापो की पत्नी पर कोकिन, हेरोइन समेत कई मादक पदार्थो के वितरण की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। कोरोनेल पर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों के अलावा अपने पति को वर्ष 2015 में जेल से छुड़ाने में मदद करने का भी आरोप लगाया गया है। एल चापो को मैक्सिको की सबसे ज्यादा सुरक्षा वाली जेल में रखा गया था।
ड्रग्स माफिया जोकिन एल चापो गजमन की कुछ काली करतूतों में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप शामिल है। लंबे वक्त तक एल चापो से जुड़े रहे उसके साथी ऐलेक्स सिफयुएंटिस के मुताबिक, छिपे रहने के दौरान भी उसने कई नाबालिग लड़कियों का रेप किया था और वह उन्हें अपना ‘विटमिन’ बताता था जो उसे जिंदगी देती हैं। ऐलेक्स के मुताबिक, ‘कॉमरेड मारिया’ नाम की एक महिला नियमित तौर पर एल चापो के संपर्क में रहती थी। वह नाबालिग लड़कियों की फोटोग्राफ ड्रग माफिया को भेजकर उनमें से किसी को भी चुनने को कहती थी। उन लड़कियों को पहाड़ियों पर मौजूद अपने सीक्रेट ठिकाने तक पहुंचाने के लिए अल चापो करीब 3 लाख रुपये (प्रति लड़की) तक चुकाता था। सिफयुएंटिस के मुताबिक, गजमन उन नाबालिग लड़कियों को अपना ‘विटमिन’ बताता था और कहता था कि उनका रेप करने से ही उसे जिंदगी मिलती है। गवाह ने यह भी कबूला है कि कई बार उसने भी नाबालिग लड़कियों से शारीरिक रिश्ते बनाए थे।
अल चापो की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रतिबंधों के बाद भी मैक्सिको के राष्ट्रपति एड्रेज मैनुएल लोपेज ऑबरेडर ड्रग्स तस्कर के मां से मिलने पहुंचे थे। वह भी तब जब मैक्सिको के हेल्थ मिनिस्टर ने देश के 13 करोड़ नागरिकों से घर में रहने को कहा था ताकि कोरोना वायरस न फैले। इस आदेश के 24 घंटे पूरे होने से पहले ही राष्ट्रपति ऑबरेडर ने सुझाव की अनदेखी कर बादिरागुआतो का दौरा किया जो कि गैंगस्टर अल चापो का गृह शहर है। विवाद तब और बढ़ गया जब एक विडियो सामने आया जिसमें राष्ट्रपति अल चापो की मां मारिया से हाथ मिलाते नजर आए। वह कार में बैठी हुई थीं। राष्ट्रपति यह कहते हुए सुने गए कि आप अंदर ही रहिए मैं आपसे बाद में मिलूंगा। इस विडियो में अल चापो के परिवार के प्रतिनिधि जोस लुइस राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखे हुए भी दिखे। इसी politics और gangster की मिली भगत को कुछ ऐसी ही कहानी हमारी फ़िल्म Kgf-3 आ रही है. जिसमें ऐसे ही politics और smuggler के relation पर गौर किया जा सकता है. आपको आने वाली फिल्म का कितना इंतजार है, हमें comments में Jarur बताये. हम फिर मिलेंगे एक नई post के साथ, तब तक खुश रहें और सैफ रहें. Bye
Manisha Jain