डंकी मूवी में इस बार दो ऐसे दिग्गज लोग एक साथ काम कर रहे हैं जो अपने मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने आज तक दूसरे की मूवी से खुद की मूवी को compare नहीं किया है। जब दूसरे मूवी से compare करते हुए डंकी मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से पूछा गया था कि, क्या उनकी मूवी शाहरुख की पहेली मूवी पठान की टक्कर दे पाएगी ? तो हिरानी ने मुस्कुराते हुए ये जवाब दिया था कि, उन्होंने डंकी मूवी ये सोच कर नहीं बनाई है, की डंकी फिल्म किसी भी फिल्म को टक्कर देगी या उससे challenge करेगी। वो हमेशा ये सोच कर फिल्म को बनाते है कि, फिल्म बस ऑडियंस को पसंद आए और ऑडियंस उसे एन्जॉय कर सके । लेकिन अगर उनकी डंकी फिल्म किसी भी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ ती है, तो वो उनके लिए और उनके क्रू मेंबर के लिए अच्छी बात होगी कि उनके काम को compliment मिला।
***************************************************
जब डंकी मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान को मूवी के लिए कास्ट किया था, तो शाहरुख कि खुशी का कोई ठिकाना नहीं था लेकिन उससे ज्यादा शाहरुख खुश तब हुए थे जब उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया था, और हिरानी ने शाहरुख को कहा था की, वो एक बार कॉस्ट्यूम को पहनकर आए तो वो देख सके कि शाहरुख के लुक में कोई नया बदलाव करना है या नहीं। जब शाहरुख अपने कॉस्ट्यूम पहन रहे थे, तब मानों जैसे शाहरुख को उनकी कोई पुरानी बात याद आ गई हो, जिसे सोच कर वो इमोशनल हो गए थे। शाहरुख को कॉस्ट्यूम में सब कुछ पसंद आया था, सिवाए उनके बैग के, शाहरुख ने हिरानी से कहा था कि, उनके लुक के साथ वो बैग जो उन्हें दिया गया था वो मैच नहीं कर रहा है। शाहरुख ने हिरानी को आइडिया देते हुए कहा कि क्यों ना बैग को किसी एक सॉलिड कलर का ही रखा जाए, हिरानी शाहरुख के इस बात को मान भी गए थे।
***************************************************
अभी कुछ दिन पहले शाहरुख एक फंक्शन में गए थे, जहां उन्हें मीडिया वालों ने चारो तरफ से घेर लिया था और उनसे सवाल जवाब करने लगे थे। जिसमें से एक रिपोर्टर्स ने शाहरुख से उनके मूवी डंकी के टाइटल के बारे में पूछा कि आख़िर उन्होंने मूवी का नाम डंकी ही क्यों रखा ? जिसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा था कि, मूवी का नाम उन्होंने नहीं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने रखा था। उसके तुरंत बाद उन्होंने उस रिपोर्टर को टोकते हुए कहा कि, मूवी का नाम डंकी है ना कि donkey, फिर शाहरुख ने समझाते हुए कहा कि, उसमें गलती उस रिपोर्टर की नहीं है बाल्की अगर इस मूवी का नाम इंडिया में कोई भी लेगा तो वो donkey ही बोलेंगे लेकिन वही foreign में डंकी को लोग डंकी ही pronounce करते हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं डंकी फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit